
उत्तराखण्ड शासन, बेसिक शिक्षा देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय(यू0टी0ई0टी0) 2024 दिनांक 24.10.2024 को प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे एवं 02ः00 से 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी।
रूद्रपुर, 22 अक्टूबर, 2024/सू0वि0- सचिव :-जिलाधिकारी उदय राज सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में सम्मिलित की लिखित परीक्षा दिनांक 24.10.2024 दिन बृहस्पतिवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों, जनता इण्टर कॉलेज रूद्रपुर, आ0ना0झा0 रा0इ0कॉ0 रूद्रपुर, गुरूनानक कन्या इ0कॉ0 रूद्रपुर, श्री सनातन धर्म कन्या इ0कॉ0 रूद्रपुर, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज रूद्रपुर कशीपुर बाईपास रोड रूद्रपुर,…