जिला बिजनौर में ४६०० पौधों का रोपण कर धरती मां का श्रृंगार किया गया।

IMG 20240720 WA0013
IMG 20240720 WA0013
IMG 20240720 WA0014

अफजलगढ़ उ०प्र०(समय बोल रहा)देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम, “परिवर्तन बी द चेंज” सोशल वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक श्रीमती पूनम मंझारियाऔर वन विभाग अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिला बिजनौर में ४६०० पौधों का रोपण कर धरती मां का श्रृंगार किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋतु रानी, वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय मिरी, रेखा पवार, रेनू पवार, अमृता,रवि कुमार,पवन पवार, पीरी खालसा एकेडमी के बालिकाओं और अनेकों महिलाओं, वन विभाग के अधिकारीगढ़ उपस्थित रहे। महिलाओं के द्वारा ही शक्ति वन बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *