काशीपुर, 11 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – आईटीआई थाना क्षेत्र के मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम में पड़ोसियों के बीच हुई एक खूनी झड़प में माँ और बेटे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाद के बाद चार आरोपियों ने परिजनों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम; घायल कन्हैया अस्पताल में भर्ती क्या है पूरा मामला? मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम निवासी बाबूराम पुत्र देवराशन ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी वीर सिंह पुत्र छोटे लाल और उसका साला राजेश कुमार पुत्र रामकुंवर (जो खुद को एक एनजीओ से जुड़ा बताता है) के साथ उनका विवाद चल रहा था। बाबूराम ने आरोप लगाया कि 9 अक्तूबर की रात लगभग 7.30 बजे, आरोपी वीर सिंह, विनीत, विशाल और धारा अपने परिजनों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आए। गर्भवती को भी नहीं छोड़ा, बेटे के सिर में गंभीर चोट जिस समय यह हमला हुआ, घर पर बाबूराम के पुत्र कन्हैया और उनकी माता मिथलेश मौजूद थीं। आरोपियों ने घर में घुसते ही उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार किया, जिससे माँ और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में कन्हैया के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल उपचार के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। पुलिस ने किया केस दर्ज बाबूराम की तहरीर के आधार पर, आईटीआई थाना पुलिस ने वीर सिंह, विनीत, विशाल, धारा और उनके परिजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

काशीपुर: पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर धारदार हथियारों से किया हमला, बेटा गंभीर घायल; पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया

काशीपुर, 11 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – आईटीआई थाना क्षेत्र के मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम में पड़ोसियों के बीच हुई एक खूनी झड़प में माँ और बेटे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों समेत अन्य…

Read More
काशीपुर, 10 अक्टूबर, 2025 :- संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम, पूर्ववर्ती वर्षों की दिव्यता और गरिमा के अनुरूप, इस वर्ष भी 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक समालखा (हरियाणा) स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर अत्यंत भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ आयोजित होने जा रहा है। यह दिव्य आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा, जिसकी शुभ सूचना ने समस्त श्रद्धालु भक्तों के हृदयों में अपार हर्ष और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया है। ‘ आत्ममंथन’ विषय पर आधारित इस वर्ष का वार्षिक संत समागम अपने आप में एक अद्भुत एवं अनुपम आध्यात्मिक यात्रा है, जहां श्रद्धालु ब्रह्मज्ञान की आंतरिक ज्योति में सेवा, सिमरन और सत्संग करते हुए आनंद और प्रेमाभक्ति का अनुभव प्राप्त करेंगे। इस दिव्य उत्सव की तैयारियाँ अत्यंत श्रद्धा, लगन एवं निःस्वार्थ भावना से की जा रही हैं। श्रद्धालु भक्त, चाहे वे वृद्ध हों या युवा, पुरुष हों या महिलाएं, हर पृष्ठभूमि के भक्त सेवा में पूर्ण रूप से रत हैं। प्रातः काल की प्रथम किरण से लेकर संध्या के अंतिम प्रकाश तक, हर ओर भक्ति भाव से समर्पित सेवा का अपूर्व आलोक दिखाई देता है। कोई मिट्टी के तसले ढो रहा है, कोई शामियाने गाढ़ रहा है, तो कोई सफाई, जल प्रबंधन या भोजन व्यवस्था में जुटा है। इस पर काशीपुर यूनिट नंबर 180 के सेवा दल के भाई बहन भी सेवा का आनंद प्राप्त कर रहे हैं। 78वें वार्षिक संत समागम की भव्यता को प्रकट करता हुआ मुख्य गेट भी आकार लेने लगा है - एक ऐसा प्रवेश-द्वार, जो प्रेम, समरसता और आत्मिक एकत्व की यात्रा का प्रतीक बनेगा।’ यह सब कुछ समर्पण की उस भावना का प्रमाण है, जो सतगुरु के ज्ञान से उत्पन्न होती है। जिस प्रकार कहा भी गया है कि ‘जहाँ सेवा में समर्पण जुड़ जाता है, वहीं हर क्षण उत्सव बन जाता है।’ सेवा भाव की गरिमा को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि इन सेवकों के मुखमंडलों पर कोई थकान नहीं, अपितु आनंद और उल्लास की आभा झलक रही है। यह वही दिव्य आनंद है, जिसे केवल सतगुरु की छत्रछाया में रहकर, सेवा और भक्ति के माध्यम से अनुभव किया जा सकता है। सतगुरु माता जी भी अपने प्रवचनों में बारंबार यही प्रेरणा देती हैं कि ‘तन पवित्र सेवा किये, धन पवित्र दिये दान, मन पवित्र हरि भजन सों, त्रिबिध होई कल्याण।‘ देश के कोने-कोने से ही नहीं, अपितु विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु भक्त इस संत समागम में सम्मिलित होने के लिए पधारते हैं। उनके स्वागत एवं सुविधाओं हेतु सभी आवश्यक प्रबंध अत्यंत सुचारू रूप से किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर निरंकारी सेवादल के अनुशासित, मर्यादित एवं सुसज्जित सेवादार अपनी नीली और खाकी वर्दियों में श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें उनके निर्धारित निवास स्थलों तक ससम्मान पहुँचाने हेतु सतत तत्पर रहेंगे। निसंदेह यह समागम केवल एक साधारण आयोजन नहीं, अपितु मानवता के उत्थान और समरसता के जागरण का एक अनुपम पर्व है, जहाँ विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परिवेशों से आए श्रद्धालु भक्त ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को आत्मसात करते हुए, सतगुरु की अमृतवाणी से अपनी अंतरात्मा को जागृत करते हैं। इस पावन अवसर पर हर उस सज्जन, भाई व बहन का हृदय से स्वागत है, जो प्रेम, शांति, समरसता के इस दिव्य महायज्ञ का हिस्सा बनना चाहती है। यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियाँ व्यापक स्तर पर

काशीपुर, 10 अक्टूबर, 2025 :- संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम, पूर्ववर्ती वर्षों की दिव्यता और गरिमा के अनुरूप, इस वर्ष भी 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक समालखा (हरियाणा) स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर अत्यंत भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ आयोजित होने जा रहा है। यह दिव्य आयोजन…

Read More
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग का कारण; दमकल टीम और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर किया आग पर काबू पाने का प्रयास काशीपुर, 06 अक्टूबर 2025 – (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – काशीपुर की रतनसीमा रोड पर स्थित आर.एस. कलेक्शन (R.S. Collection) नामक कपड़ों की दुकान में आज भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही पलों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद पूरा इलाका काले धुएँ से भर गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही पलों में सब कुछ राख स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक लगी इस आग ने इतनी तेज़ी से विकराल रूप धारण किया कि दुकान मालिक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। महंगे कपड़ों, रेडिमेड गारमेंट्स और अन्य सामान से भरी यह दुकान कुछ ही घंटों के भीतर जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी ऊँची थीं कि वे सफल नहीं हो पाए। दमकल और पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास युद्धस्तर पर शुरू किया गया। मौके पर काशीपुर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। यह काशीपुर की आज की सबसे बड़ी ख़बरों में से एक है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। दुकान मालिक को इस अग्निकांड से भारी आर्थिक क्षति हुई है। पुलिस अब आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

काशीपुर ब्रेकिंग: भीषण आग से रतनसीमा रोड स्थित ‘आर.एस. कलेक्शन’ कपड़े की दुकान राख, लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग का कारण; दमकल टीम और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर किया आग पर काबू पाने का प्रयास काशीपुर, 06 अक्टूबर 2025 – (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – काशीपुर की रतनसीमा रोड पर स्थित आर.एस. कलेक्शन (R.S. Collection) नामक कपड़ों की दुकान में आज भीषण आग लग गई। यह…

Read More
काशीपुर, 03 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा )– गिरीताल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहिता ने अपने पति समेत तीन ससुरालियों पर दहेज में क्रेटा कार और 8 लाख रुपये नकद की मांग पूरी न होने पर गंभीर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला? गिरीताल निवासी शैलजा सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी शादी 14 जनवरी 2024 को दिल्ली निवासी ऋषभ चौहान से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके ससुराल वाले उनसे क्रेटा कार और 8 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। शैलजा सिंह का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनके पति ऋषभ चौहान, सास स्नेहलता चौहान और ससुर राम सिंह चौहान ने उन्हें कम दहेज लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गर्भावस्था में की मारपीट और बनाया दबाव पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती थीं, तब भी उनके पति ऋषभ चौहान ने उनके साथ मारपीट की और उन पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। यह घटना ससुरालियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की गंभीरता को दर्शाती है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि 14 अप्रैल 2024 को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उन्हें घर में बंद कर दिया, खाना-पीना नहीं दिया और कथित तौर पर जलाकर मारने का प्रयास भी किया। पिता ने कराया बच्चे का जन्म, ससुरालियों ने दी गाली-गलौज शैलजा ने बताया कि इस उत्पीड़न के बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंचीं। बाद में, उन्होंने 26 नवंबर 2024 को काशीपुर के एक अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका संपूर्ण खर्च उनके माता-पिता द्वारा उठाया गया। बच्चे के जन्म की सूचना देने पर भी ससुराल वालों ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय, उन्हें गाली-गलौज की और दहेज की मांग जारी रखी। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू विवाहिता शैलजा सिंह की तहरीर के आधार पर, पुलिस ने आरोपी पति ऋषभ चौहान, सास स्नेहलता चौहान और ससुर राम सिंह चौहान के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में उनके पते पर पुलिस टीम भेजने की तैयारी की जा रही है।

क्रेटा कार और ₹8 लाख की मांग: विवाहिता ने पति समेत तीन ससुरालियों पर लगाया मारपीट, उत्पीड़न और जान से मारने की कोशिश का आरोप

काशीपुर, 03 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा )– गिरीताल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहिता ने अपने पति समेत तीन ससुरालियों पर दहेज में क्रेटा कार और 8 लाख रुपये नकद की मांग पूरी न होने पर गंभीर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता की शिकायत…

Read More
काशीपुर, 02 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा ) – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणादायी शिक्षाओं के आलोक में, संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNCF) वर्षों से देश-विदेश में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है। मानवता की निस्वार्थ सेवा के मूल उद्देश्य के साथ यह सेवा-यात्रा एक सतत एवं समर्पित प्रयास के रूप में जारी है। उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में सम्मान मिशन के इन अथक प्रयासों को समाज व सरकार द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है। मानव सेवा के इसी उत्कृष्ट योगदान हेतु राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एम्स, नई दिल्ली स्थित ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा संत निरंकारी मंडल के महासचिव श्री सुखदेव जी को मिशन की इस दिव्य सेवा के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मिशन के मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर, डॉ. नरेश अरोड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। "रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे": प्रेरणा स्रोत सम्मान ग्रहण करते हुए श्री सुखदेव जी ने कहा कि, “संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में सदैव समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध रहा है। रक्तदान एक ऐसा पवित्र कार्य है, जो न केवल जीवन बचाता है, बल्कि मानवता की भावना को भी सशक्त करता है।” उन्होंने आगे बताया कि यह निस्वार्थ सेवा दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए’ की प्रेरणा से प्रारंभ हुई थी, जिसे बाबा हरदेव सिंह जी ने दिया था, और आज भी उसी भावना के साथ अनवरत जारी है। रिकॉर्ड 14 लाख 50 हजार यूनिट रक्त का दान संत निरंकारी मिशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के समर्पित भक्त रक्तदान को केवल सेवा नहीं, बल्कि अपनी भक्ति का अभिन्न अंग मानते हुए अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। अब तक मिशन द्वारा लगभग 14 लाख, 50 हजार यूनिट रक्त दान किया जा चुका है, जो मानवता के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व को दर्शाता है। मिशन न केवल रक्तदान जैसे सेवाकार्यों में अग्रणी है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं – जैसे बाढ़, भूकंप आदि – के समय भी राहत और पुनर्वास के लिए तत्पर रहता है। मिशन के कार्यकलाप सेवा, समर्पण के मूल मंत्र पर आधारित हैं, जो समाज के हर वर्ग तक मानवता का संदेश पहुँचाते हैं। यह जानकारी काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस: मानवता की सेवा हेतु संत निरंकारी मिशन को AIIMS, नई दिल्ली में विशेष सम्मान

काशीपुर, 02 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा ) – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणादायी शिक्षाओं के आलोक में, संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNCF) वर्षों से देश-विदेश में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन…

Read More
विजयादशमी के उल्लास पर कुदरत का कहर: रामलीला मैदान में गिरा रावण, आयोजन समिति असमंजस में काशीपुर, 02 अक्टूबर 2025 - ( समय बोल रहा ) – आज देशभर में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन काशीपुर के रामलीला मैदान से आई खबर ने इस पर्व के उल्लास को फीका कर दिया है। रावण दहन की परंपरा पर आज कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि रावण और मेघनाद के विशाल पुतले दहन से कुछ ही घंटे पहले बारिश में भीगकर तहस-नहस हो गए। दिन भर हुई तेज बारिश के कारण पुतले भारी हो गए और अंततः ढह गए। चंद मिनटों की बारिश में बर्बाद हुई महीनों की मेहनत काशीपुर के रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी रावण, मेघनाद और कुंभकरण के भव्य पुतलों का निर्माण किया गया था। कारीगरों ने इन पुतलों को तैयार करने में महीनों की मेहनत और बारीकी लगाई थी। आज शाम इनका दहन होना था, लेकिन दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। पुतलों को बनाने में इस्तेमाल किया गया कागज, घास और बाँस का ढाँचा पानी के कारण कमजोर पड़ गया। भारी बारिश के दबाव को न झेल पाने के कारण रावण और मेघनाद के पुतले जमीन पर गिर गए और पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। पुतलों के अंदर भरी गई आतिशबाजी और बारूद भी पानी में भीग गया है, जिससे अब उनका दहन करना लगभग नामुमकिन हो गया है। आयोजन समिति के सामने बड़ी चुनौती इस घटना के बाद रामलीला कमेटी और आयोजन समिति के सदस्य असमंजस में पड़ गए हैं। जनता और खासकर बच्चे इस वार्षिक आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक कमेटी सदस्य ने 'समय बोल रहा है' को बताया, "हम वर्षों से यह परंपरा निभाते आ रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं आई। पुतले पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं और उनके अंदर का सामान भीग चुका है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि रावण दहन की परंपरा का निर्वाह कैसे होगा?" प्रशासन और कमेटी अब वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार कर रही है। हो सकता है कि अब केवल प्रतीकात्मक दहन किया जाए या फिर पुतलों के बचे हुए हिस्सों को किसी तरह सूखाकर दहन करने का प्रयास किया जाए। आखिर कैसे होगा रावण दहन? बारिश ने भले ही पुतलों को नष्ट कर दिया हो, लेकिन लोगों का उत्साह अभी भी बरकरार है। अब सभी की निगाहें रामलीला कमेटी पर टिकी हैं कि वे इस मुश्किल घड़ी में क्या फैसला लेते हैं। काशीपुर में विजयादशमी की यह परंपरा टूटने से बचाने के लिए आयोजक हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

काशीपुर में रावण दहन से पहले बारिश में भीगकर तहस-नहस हुआ रावण और मेघनाद का पुतला | आखिर कैसे होगा रावण दहन?

विजयादशमी के उल्लास पर कुदरत का कहर: रामलीला मैदान में गिरा रावण, आयोजन समिति असमंजस में काशीपुर, 02 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा ) – आज देशभर में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन काशीपुर के रामलीला मैदान से आई खबर ने इस पर्व के उल्लास को फीका…

Read More
काशीपुर, 29 सितम्बर, 2025 (समय बोल रहा ):- इस विविधताओं से भरे संसार में जहाँ मानवता अनेक रूपों, भाषाओं, संस्कृतियों, जातियों और धर्मों में विभाजित दिखाई देती है, वहीं एक शाश्वत सत्य है जो हम सभी को एक अटूट सूत्र में पिरोता है। हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं, जो हमें समय-समय पर अनेक रूपों में आकर प्रेम, करुणा, समानता और मानवता का दिव्य संदेश देते हैं। हमारे भिन्न-भिन्न रूप और रहन-सहन होते हुए भी हमारे भीतर वही एक जैसी चेतना, जीवन-शक्ति प्रवाहित होती है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए, संत निरंकारी मिशन पिछले 96 वर्षों से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ अर्थात् ‘समस्त संसार एक परिवार’ की दिव्य भावना को जीवन्त कर रहा है। निरंकारी मिशन न केवल प्रेम, शांति और समरसता का पावन संदेश देता है, बल्कि सत्संग, सेवा और विशाल संत समागमों के माध्यम से उसे व्यवहार में उतारता भी है। सेवा स्थल का उद्घाटन हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी वार्षिक निरंकारी संत समागम की सेवाओं की शुरुआत एक अत्यंत भावपूर्ण क्षण के साथ हुई, जब सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी ने अपने पावन कर-कमलों से सेवा स्थल का उद्घाटन किया। यह दृश्य न केवल एक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि सेवा, श्रद्धा और मानवता के प्रति गहरी आस्था का जीवंत प्रतिबिंब बना। इस शुभ अवसर पर मिशन की कार्यकारिणी समिति, केंद्रीय सेवादल अधिकारीगण तथा हजारों श्रद्धालु, सेवा-भाव से ओतप्रोत होकर उपस्थित रहे। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का हार्दिक अभिनंदन संत निरंकारी मण्डल की प्रधान आदरणीय राजकुमारी एवं संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए शुभ आशीषों की कामना करी। सतगुरु माता जी का संदेश समागम सेवा के शुभारम्भ पर हजारों की संख्यां में उपस्थित दर्शनाभिलाषी श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि आज समागम सेवा के पावन अवसर पर आकर अत्यंत खुशी हो रही है। हर एक के मन में जो उत्साह है उसकी सुंदर झलक अनुभव हो रही है। निसंदेह सत्संग सेवा करते हुए हर मन भक्तिमय हो रहा है। सभी में इस परमात्मा का ही रूप देखना है, किसी प्रकार का अभिमान न हो, सबका सम्मान करते हुए सेवा को अपनाना है। निरंकार का सुमिरण करते हुए इस परमात्मा से जुड़े रहना है। सतगुरु माता जी ने आगे कहा, "समागम केवल समूह रूप में एकत्रित होने का नाम नहीं, यह तो सेवा का प्रबल भाव है। हमें अपने अंतर्मन में झांककर, आत्म मंथन करते हुए यह देखना है कि हमारा जीवन वास्तविक रूप में किस दिशा में जा रहा है। परमात्मा अंदर भी है और बाहर भी है। हमें अपने अंदर किसी प्रकार की दीवार नहीं बनानी अपितु अपने अंतर्मन में झांककर मन में व्याप्त कमियों का सुधार करना है।" समागम स्थल का स्वरूप लगभग 600 एकड़ में फैला यह समागम स्थल सेवा, श्रद्धा और मानवता का प्रतीक है। यहाँ लाखों भक्तों के निवास, भोजन, स्वास्थ्य, आवागमन और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण श्रद्धा और निःस्वार्थ भाव से सम्पन्न की जाती हैं। देश-विदेश से आए संतजन, सेवा में रत महात्मा और हर वर्ग के श्रद्धालु इस महा उत्सव में सम्मिलित होकर एकत्व, समर्पण और आत्मिक आनंद का अनुभव करते हैं। इस वर्ष समागम का शीर्षक ‘आत्म मंथन’ है जो हमें अपने भीतर झाँकने, विचारों और कर्मों को आत्मज्ञान से शुद्ध करने की प्रेरणा देता है। यह यात्रा सतगुरु द्वारा प्रदत्त ब्रह्मज्ञान से आरंभ होती है, जो आत्मिक शांति, आनंद और मोक्ष का द्वार खोलती है। काशीपुर से भी इस अवसर पर निरंकारी सेवादार भाइयों ने पहुंचकर आनंद प्राप्त किया। मानवता का यह दिव्य उत्सव न केवल मिशन के अनुयायियों के लिए अपितु हर धर्म, जाति, भाषा और देश के मानव प्रेमियों के लिए है जो खुले हृदय से सभी संतों का स्वागत करता है। यह वह भूमि है जहाँ इंसानियत, आध्यात्मिकता और सेवा भाव का अनुपम संगम दृश्यमान होता है। एक ऐसी अलौकिक अनुभूति जो शब्दों से परे है।यह जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई

78वां निरंकारी संत समागम: सेवाभाव, समर्पण और मानवता का दिव्य उत्सव

काशीपुर, 29 सितम्बर, 2025 (समय बोल रहा ):- इस विविधताओं से भरे संसार में जहाँ मानवता अनेक रूपों, भाषाओं, संस्कृतियों, जातियों और धर्मों में विभाजित दिखाई देती है, वहीं एक शाश्वत सत्य है जो हम सभी को एक अटूट सूत्र में पिरोता है। हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं, जो हमें समय-समय पर…

Read More
काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा )– काशीपुर के राधे हरि महाविद्यालय (आर.एच.एम.वी.) में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों का बेसब्री से इंतजार आज खत्म हो गया। आज शाम हुई मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी जतिन शर्मा ने अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए छात्र राजनीति में अपना दबदबा साबित कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी ने बनाया रिकॉर्ड: 1030 वोटों का अंतर सबसे बड़ी खबर यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी जतिन शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए 1030 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है, जो इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जतिन शर्मा की यह एकतरफा जीत उनके समर्थकों के बीच ज़ोरदार जश्न का माहौल लेकर आई है और इसने संगठन आधारित छात्र राजनीति को एक बड़ी चुनौती दी है। प्रमुख पदों पर विजेता मतगणना पूरी होने के बाद, विभिन्न पदों पर विजयी हुए प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं: पदविजयी प्रत्याशीअध्यक्ष (President) जतिन शर्मा (निर्दलीय)कोषाध्यक्ष (Treasurer) गरिमा सिंहविश्वविद्यालय प्रतिनिधि (University Rep.) गौरव कुमार तनाव और हंगामे के बीच पूरी हुई मतगणना गौरतलब है कि आज दिन भर राधे हरि महाविद्यालय परिसर के आसपास तनाव की स्थिति बनी रही। मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद युवा नेता गगन कंबोज की गाड़ी पर हमले की घटना सामने आई थी, जिसके बाद समर्थकों ने भारी हंगामा किया और महापौर दीपक बाली भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी और बैरिकेडिंग के बीच मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया। जतिन शर्मा की जीत की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने महाविद्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

ब्रेकिंग: राधे हरि महाविद्यालय में निर्दलीय जतिन शर्मा की ऐतिहासिक जीत,1030 वोटों से अध्यक्ष निर्वाचित! तनाव के बीच घोषित हुए परिणाम देखे लिस्ट

काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा )– काशीपुर के राधे हरि महाविद्यालय (आर.एच.एम.वी.) में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों का बेसब्री से इंतजार आज खत्म हो गया। आज शाम हुई मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी जतिन शर्मा ने अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए छात्र राजनीति में अपना दबदबा साबित कर…

Read More
काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा) – काशीपुर के राधे हरि महाविद्यालय (आर.एच.एम.वी.) में छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बीच उस समय तनाव और आक्रोश फैल गया, जब युवा नेता गगन कंबोज की गाड़ी पर अज्ञात तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया। यह घटना कैंपस के बाहर उस वक्त हुई जब मतगणना जारी थी, जिसने पूरे क्षेत्र में बड़ी अशांति पैदा कर दी है। गगन कंबोज ने जताया जान का खतरा घटना के तुरंत बाद, युवा नेता गगन कंबोज ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जान पर खतरा बताया। उन्होंने सीधे तौर पर छात्र संघ चुनाव के दौरान बाहरी तत्वों की मौजूदगी पर सवाल उठाए और कहा कि इस हमले के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सकती है। जैसे ही हमले की खबर फैली, कंबोज के बड़ी संख्या में समर्थक मौके पर इकट्ठा हो गए। समर्थकों ने महाविद्यालय के बाहर ज़ोरदार हंगामा शुरू कर दिया और "जय श्री राम" के नारे लगाए, जिससे माहौल और भी ज़्यादा गरम हो गया। मौके पर पहुँचे महापौर दीपक बाली स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय महापौर दीपक बाली तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने समर्थकों को शांत करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। समर्थकों और आम जनता ने महापौर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूछा कि चुनाव के माहौल में बाहरी लोग आकर यह अव्यवस्था क्यों फैला रहे हैं। एक स्थानीय नागरिक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, "यह कॉलेज का चुनाव है, लेकिन गदरपुर, बाजपुर और अन्य क्षेत्रों के लोग यहाँ आकर माहौल बिगाड़ रहे हैं, जिनका इस चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।" लोगों ने प्रशासन से तुरंत ऐसे अवांछित तत्वों को बाहर करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन मुस्तैद, भारी आक्रोश की स्थिति हमले के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस जहाँ एक ओर गगन कंबोज की गाड़ी पर हमले की जाँच कर रही है, वहीं दूसरी ओर आक्रोशित समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, मतगणना महाविद्यालय के भीतर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है, लेकिन बाहर का माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस प्रशासन के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना पूरी करानी है और साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखनी है।

राधे हरि महाविद्यालय: मतगणना के बीच तनाव! युवा नेता गगन कंबोज की गाड़ी पर हमला, समर्थकों का भारी हंगामा

काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा) – काशीपुर के राधे हरि महाविद्यालय (आर.एच.एम.वी.) में छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बीच उस समय तनाव और आक्रोश फैल गया, जब युवा नेता गगन कंबोज की गाड़ी पर अज्ञात तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया। यह घटना…

Read More
काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा )– एक तरफ जहाँ छात्र संघ चुनावों को अक्सर शोरगुल, भारी खर्च और प्रशासन के कीमती समय की बर्बादी से जोड़कर देखा जाता है, वहीं काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (सीटीकेएमवी) ने इस मिथक को तोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश की है। सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव आज, 27 सितंबर को, अत्यंत शांति और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। महाविद्यालय की यह उपलब्धि छात्र राजनीति की परिपक्वता को दर्शाती है। सभी पदों पर एक-एक नामांकन, निर्विरोध चुनाव चुनाव अधिकारी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने इस अभूतपूर्व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद 24 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। खास बात यह रही कि सभी पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया। इस कारण चुनाव प्रक्रिया मतदान कराए बिना ही निर्विरोध पूरी हो गई। नए छात्र संघ को दिलाई गई शपथ निर्विरोध निर्वाचित हुईं पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे महाविद्यालय और छात्राओं के हित में काम करेंगी। निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी: अध्यक्ष: कु. रिया उपाध्यक्ष: कु. रीना कौर सचिव: कु. आकांक्षा चतुर्वेदी संयुक्त सचिव: कु. कृतिका बाली कोषाध्यक्ष: कु. महिमा रानी वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि: कु. उन्नति जादौन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: कु. साक्षी तिवारी इस अवसर पर गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया और प्रबन्धक डॉ. एस. के. शर्मा सहित पूरी प्रबन्ध समिति ने नए छात्र संघ को बधाई दी। चुनाव प्रक्रिया का सफल और शांतिपूर्ण संचालन डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन में डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार और कु. सृष्टि सिंह सहित संकाय और कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

काशीपुर: छात्रा राजनीति के लिए मिसाल, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में निर्विरोध चुनी गईं पदाधिकारी

काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा )– एक तरफ जहाँ छात्र संघ चुनावों को अक्सर शोरगुल, भारी खर्च और प्रशासन के कीमती समय की बर्बादी से जोड़कर देखा जाता है, वहीं काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (सीटीकेएमवी) ने इस मिथक को तोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश की है। सत्र 2025-26 के…

Read More