मा० उपाध्यक्ष विनय रोहेला राज्य आपदा प्रबंधन व मानसून सत्र की तैयारियों की बैठक लेंगे।

IMG 20240701 WA0003
IMG 20240701 WA0003

रुद्रपुर — बलविंदर साहनी ( समय बोल रहा) मा0 उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबन्धन विनय रूहेला 02 जुलाई मंगलवार को प्रातः 4:00 बजे से विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन एवं मानसून सत्र की तैयारियो की समीक्षा बैठक करेगें। मा0 उपाध्यक्ष 6:00 बजे जिला कार्यालय परिसर में पौधारोपण करेगें। रात्रि विश्राम रूद्रपुर में करेगें। 03 जुलाई को प्रातः 07 बजे नैनीताल के लिये प्रस्थान करेगें। मा0 उपाध्यक्ष 04 जुलाई को सांय 08 बजे बाजपुर पहुचेगें व रात्रि विश्राम करेगें। 05 जुलाई को मा0 उपाध्यक्ष प्रातः 09 बजे बाजपुर में एनडीआरएफ बटालियन में आपदा प्रबंधन एवं मानसून सत्र की बैठक करेगें तथा 10.30 बजे विधानसभा काशीपुर में आपदा प्रबंधन एवं मानसून सत्र की बैठक व 12 बजे प्रेस वार्ता तथा 1.30 विधानसभा जसपुर मेे आपदा प्रबंधन एवं मानसून सत्र की बैठक व 3.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *