जसपुर में बूथ नंबर १३१ पर अजय भट्ट की जीत और मोदी सरकार की तीसरी बार वापसी की खुशी में शरबत वितरण



आज बूथ नंबर १३१पर ६२विधानसभा जसपुर लोकसभा नैनीताल , ऊधम सिंह नगर से सांसद प्रत्याशी श्री अजय भट्ट जी के जीत की खुशी और देश के महान नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के पुनः तीसरी बार मोदी सरकार के उपलक्ष में मीठे जल (शरबत) का वितरण मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर महामंत्री रवि साहनी, बलविंदर साहनी, राजेश साहनी, निर्मला साहनी, अंजलि देवी आदि ने किया।