नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने जसपुर विधानसभा दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा की।

IMG 20241114 WA0014
IMG 20241114 WA0015
Screenshot 20241114 225810 1 1

कुंडा, 14 नवंबर 2024( समय बोल रहा) – नैनीताल _उधम सिंह नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज विधानसभा जसपुर के दौरे के दौरान ग्राम करनपुर में सरस्वती शिशु मन्दिर को 5 लाख,टीला में 3 लाख श्मशान घाट के लिए,ग्राम हल्दूआ शाहू में जन संवाद किया और जनता की परेशानियों को सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया एवं सांसद महोदय ने सांसद निधि से ₹5 लाख की घोषणा हल्दूआ साहू गांव में *जन मिलन केन्द्र के लिए की,सांसद महोदय ने भाजपा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में जनता को बताया देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को अवगत कराते हुए कहा कि एक चाय बेचने वाला दुनिया का *नंबर वन* व्यक्ति है, प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके कार्यों का डंका कई वर्षों से दुनिया भर में बज रहा है उनके इसी कार्य को देखते हुए समय-समय पर कई बड़े देशो ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है, इस कार्यक्रम में जसपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, काशीपुर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर,मंडल महामंत्री रवि साहनी,जितेन्द्र यादव मीडिया प्रभारी, भगवान दास गौतम, अमित नारंग, निर्मला साहनी ,मिथिलेश देवी, दीपक अरोड़ा, हरिओंम सुधा, सचिन ,कमल चौहान ,खड़क सिंह चौहान, लविश अरोड़ा, गुरनाम सिंह ,पारस पन्नू, प्रगट पन्नू ,भाजपा कार्यकर्ता, व ग्रामवासी उपस्त्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *