जसपुर के ग्राम बाबर खेड़ा की आंगनवाड़ी में हुई चोरी।

जसपुर, 14-10-2024, समय बोल रहा- बालविकास परियोजना के अन्तर्गत चलने वाले आगनबाड़ी केंद्र मे चोरो नेधावा बोलकर बीती रात आंगनवाडी केन्द्र मे रखे दाल ,तेल,आटा, राशन तोलने का काटा नाश्ते का समान चना,पोहा ,नमकीन विस्कुट, लड्डू एवं THR के लाभार्थियो का 2 कुंतल चावल 1कुंतल गेहूँ, बिल बुक, कैशबुक व अन्य पंजीकरण रजिस्टर एक एलईडी 32 इंच और एक 24 इंची एलईडी चोरी कर लिए गये । पुलिस को तहरीर मिलते ही पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। यह जानकारी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता नीतू द्वारा दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!