तहसील दिवस: गदरपुर में ADM पंकज उपाध्याय ने दिए समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश; 44 में से 18 शिकायतें मौके पर निपटीं

गदरपुर, 08 अक्टूबर 2025 (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – जनता की समस्याओं को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए, अपर जिलाधिकारी (ADM) पंकज उपाध्याय ने आज ब्लॉक सभागार गदरपुर में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए और सभी निस्तारण जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 44 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से 18 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्रमुख समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई तहसील दिवस में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, सिंचाई, पेयजल, सड़क निर्माण और विद्युत जैसी मूलभूत समस्याओं से जुड़े मामले सामने आए। अपर जिलाधिकारी ने इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए: समस्या का विषयशिकायतकर्ताअधिकारी को निर्देशनाली की तलीझाड़ सफाईमौ. रफी (गदरपुर निवासी)अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शीघ्र सफाई कराने का निर्देश।भूमि खसरा तस्दीकपरमजीत सिंह (सुखशांति नगर)तहसीलदार को शीघ्र जांच कर पत्रावली उपलब्ध कराने का निर्देश।हॉटमिक्स सड़क निर्माण (2 किमी)ग्राम प्रधान सुमन (मोतियापुर)अधिशासी अभियंता लोनिवि को निरीक्षण कर सड़क बनाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश।शांतिग्राम मार्ग निर्माण (NH-74 से चुनपुरी/बलखेड़ा)हसीना जहॉं (क्षेत्र पंचायत सदस्य)सचिव मण्डी को निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाकर निर्माण की कार्यवाही करने का निर्देश।नहर की सफाई और पक्कीकरण (500 मी.)निशा रानी (गिरधर नगर)अधिशासी अभियंता सिंचाई को तुरंत सफाई कराने का निर्देश।जल जीवन मिशन कार्यमौ. तय्यब (ग्राम प्रधान गदरपुरा)अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को नल लगाने का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश।सफेद राशन कार्डमौ. तय्यब (ग्राम प्रधान गदरपुरा)जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्ड बनाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश। ADM का सख्त निर्देश: समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर हो अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने जोर देकर कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय या अन्य दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर जन समस्याओं को सुनने और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने को सरकार की प्राथमिकता बताया। तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। विभिन्न विभागों ने भी स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी जनता को दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार लीना चंद्रा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मालिक, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गदरपुर, 08 अक्टूबर 2025 (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – जनता की समस्याओं को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए, अपर जिलाधिकारी (ADM) पंकज उपाध्याय ने आज ब्लॉक सभागार गदरपुर में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए और सभी निस्तारण जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।

तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 44 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से 18 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

प्रमुख समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई

तहसील दिवस में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, सिंचाई, पेयजल, सड़क निर्माण और विद्युत जैसी मूलभूत समस्याओं से जुड़े मामले सामने आए। अपर जिलाधिकारी ने इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए:

समस्या का विषयशिकायतकर्ताअधिकारी को निर्देश
नाली की तलीझाड़ सफाईमौ. रफी (गदरपुर निवासी)अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शीघ्र सफाई कराने का निर्देश।
भूमि खसरा तस्दीकपरमजीत सिंह (सुखशांति नगर)तहसीलदार को शीघ्र जांच कर पत्रावली उपलब्ध कराने का निर्देश।
हॉटमिक्स सड़क निर्माण (2 किमी)ग्राम प्रधान सुमन (मोतियापुर)अधिशासी अभियंता लोनिवि को निरीक्षण कर सड़क बनाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश।
शांतिग्राम मार्ग निर्माण (NH-74 से चुनपुरी/बलखेड़ा)हसीना जहॉं (क्षेत्र पंचायत सदस्य)सचिव मण्डी को निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाकर निर्माण की कार्यवाही करने का निर्देश।
नहर की सफाई और पक्कीकरण (500 मी.)निशा रानी (गिरधर नगर)अधिशासी अभियंता सिंचाई को तुरंत सफाई कराने का निर्देश।
जल जीवन मिशन कार्यमौ. तय्यब (ग्राम प्रधान गदरपुरा)अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को नल लगाने का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश।
सफेद राशन कार्डमौ. तय्यब (ग्राम प्रधान गदरपुरा)जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्ड बनाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश।

ADM का सख्त निर्देश: समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर हो

अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने जोर देकर कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय या अन्य दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर जन समस्याओं को सुनने और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने को सरकार की प्राथमिकता बताया।

तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। विभिन्न विभागों ने भी स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी जनता को दी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार लीना चंद्रा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मालिक, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *