आकाशीय बिजली से बचाव हेतु जन-जागरूकता जरूरी, जिलाधिकारी ने किया सावधानी बरतने का आग्रह

रूद्रपुर (समय बोल रहा)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना व्यक्त की गई है। गत दिनों में जनपद में 03 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी है अतः ऐसी घटनाओं से आम जनमानस के बचाव हेतु जन- जागरूकता प्रसारित करना प्राथमिक आवश्यकता है।
उक्त के दृष्टिगत भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा विकसित दामिनी मोबाइल एप तथा सी-डेक द्वारा विकसित सचेत मोबाइल ऐप जो मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने हेतु चेतावनिया प्रसारित करते हैं। का उपयोग लोगों के द्वारा किया जाना चाहिए ताकि वह अपनी जीवन रक्षा के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा भी कर सकें। उन्होंने कहा कि चेतावनी मिलने पर बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें. धातुओं के बर्तन धोने से बचें और नहाने से तो बिल्कुल ही बचें. बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें. छाते का कतई इस्तेमाल न करें. बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें. घर के अंदर चले जाएं. अगर कहीं बाहर हों और घर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाएं. खतरा टलने पर घर चले जाएं तथा घर के बाहर की परिस्थिति में किसी खोह या गड्ढे अथवा शैड में शरण लें। अचानक आने वाली बाढ़ से सावधान रहें। बिजली गिर जाने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए कॉल करें। बिजली गिरने की चपेट में आने वाले लोगों को सहायता देने का प्रयास करते समय कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे कि साँस लेना अगर साँसें थम गई हैं, तो मुँह में फूक मारकर घायल व्यक्ति को होश में लाने की कोशिश करें। दिल की धड़कन – अगर दिल की धड़कन थम गई है, तो सीपीआर दें। नब्ज- अगर पीड़ित की नब्ज चल रही है और वह साँस ले रहा है, तो उसके शरीर के दूसरे हिस्से में संभावित चोटों को देखें। जलने की जाँच करें, जहाँ से बिजली ने शरीर में प्रवेश किया और बाहर निकल गई। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र को हुए नुकसान, हड्डियों के टूटने तथा सुनाई कम देने एवं आँखों की रोशनी कम होने के प्रति भी सतर्क रहें।
उन्होने बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर अन्तर्गत किसी भी आपदा सम्बन्धी जानकारी/सूचना के लिये 24×7 के आधार पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/आपातकालीन परिचालन केन्द्र, द्वारा संचालित निम्न दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैः-आपातकालीन दूरभाष नम्बर-05944-250250, 250719, 250500, 250222। टोल फ्री नम्बर-1077

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!