Headlines
जसपुर 12 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) जसपुर विधानसभा क्षेत्र के सहकारिता आंदोलन के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और शांतिपूर्ण रहा। क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सहकारी समितियों—गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति, फीका किसान सेवा सहकारी समिति और बहुउद्देश्यीय सेवा किसान समिति—के चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हो गए हैं। इन तीनों समितियों के प्रमुख पदों पर बिना किसी चुनावी टकराव के नेताओं का चयन होना, क्षेत्र के किसानों और सदस्यों के बीच गहरे सहयोग और एकता की भावना को दर्शाता है। सहकारी समिति चुनाव में यह निर्विरोध प्रक्रिया एक सकारात्मक संकेत है कि किसान अपने हितों को सर्वोपरि रखते हुए आपसी सहमति से नेतृत्व चुन रहे हैं, जिससे समितियों का समय और संसाधन दोनों बचेंगे, जिसका उपयोग सीधे किसानों की सेवा में किया जा सकेगा। 1. गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति: कुलविंदर कौर बनीं निर्विरोध अध्यक्ष गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस समिति में सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलविंदर कौर को निर्विरोध अध्यक्ष (चेयरमैन) चुन लिया और मुक्ता रानी को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना। कुलविंदर कौर के निर्विरोध निर्वाचन से समिति के सदस्यों में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह निर्विरोध चुनाव इस बात का प्रमाण है कि कुलविंदर कौर को सदस्यों का पूर्ण विश्वास प्राप्त है और अब वह समिति के माध्यम से किसानों को उन्नत बीज, खाद और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगी। 2. फीका किसान सेवा सहकारी समिति: मनोज चौहान और पिपेंदर सिंह ने संभाली कमान फीका किसान सेवा सहकारी समिति में भी चुनाव पूरी तरह से निर्विरोध रहा। यहाँ सदस्यों ने एक बार फिर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मनोज कुमार चौहान को निर्विरोध सौंपी गई। वहीं, उपाध्यक्ष (वाइस चेयरमैन) के पद पर पिपेंदर सिंह को भी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। मनोज कुमार चौहान और पिपेंदर सिंह ने निर्वाचित होने के बाद किसानों का आभार व्यक्त किया और किसानों के कल्याण और समिति की मजबूती के लिए समर्पित भाव से काम करने का संकल्प दोहराया। इस निर्विरोध चयन को क्षेत्र के किसानों ने सहकारिता के लिए एक शुभ संकेत माना है। 3. बहुउद्देश्यीय सेवा किसान समिति: किरण वाला चौहान और दीदार सिंह निर्विरोध जसपुर क्षेत्र की तीसरी प्रमुख समिति, बहुउद्देश्यीय सेवा किसान समिति का चुनाव भी निर्विरोध रहा। इस समिति में भी महिला नेतृत्व को प्राथमिकता मिली। अध्यक्ष पद पर किरण वाला चौहान निर्विरोध चुनी गईं, जो समिति के कार्यों को नई दिशा देंगी। उपाध्यक्ष पद के लिए सदस्यों ने दीदार सिंह को निर्विरोध चुनकर अपनी सहमति व्यक्त की। इस समिति में भी प्रमुख पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव होने से यह स्पष्ट है कि सभी सदस्य एकजुट होकर समिति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं। सहकारिता क्षेत्र में एकता और सर्वसम्मति का नया अध्याय जसपुर विधानसभा क्षेत्र की तीनों सहकारी समितियों—गढ़ीनेगी, फीका और बहुउद्देश्यीय सेवा किसान समिति—में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना सहकारिता क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह दर्शाता है कि किसान समुदाय अब चुनावी संघर्षों से बचकर विकास और सहयोग की राह पर चल पड़ा है। नवनिर्वाचित नेतृत्व अब किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, समय पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने और कृषि संबंधी आधुनिक जानकारी प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा। यह निर्विरोध चयन क्षेत्र के विकास की नई नींव रखेगा।

जसपुर विधानसभा की तीन प्रमुख सहकारी समितियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न, किसानों ने दिया सर्वसम्मति का संदेश

जसपुर 12 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) जसपुर विधानसभा क्षेत्र के सहकारिता आंदोलन के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और शांतिपूर्ण रहा। क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सहकारी समितियों—गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति, फीका किसान सेवा सहकारी समिति और बहुउद्देश्यीय सेवा किसान समिति—के चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हो गए हैं। इन तीनों समितियों के प्रमुख…

Read More
20251118 184939

जसपुर पहुँचे भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जसपुर में कोश्यारी का आगमन, कार्यकर्ताओं में उत्साहजसपुर, ऊधम सिंह नगर | 18 नवम्बर 2025उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी का जसपुर में जोरदार स्वागत किया गया। उनका आगमन पूर्व प्रदेश मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के आवास पर हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी…

Read More
IMG 20251115 WA0071

नानकमत्ता से बड़ी खबर: CM धामी ने जनजाति गौरव दिवस पर 1 करोड़ का लोकार्पण

नानकमत्ता 15 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने 967.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता का शिलान्यास किया तथा…

Read More
जसपुर 12 नवंबर 2025  (समय बोल रहा) जसपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवारखेड़ा में बीते तीन दिनों से लापता दो वर्षीय मासूम बच्ची लाईबा (पुत्री अशफाक) की तलाश मंगलवार को एक दुखद अंत के साथ समाप्त हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने बच्ची का शव घर के पास स्थित एक तालाब से बरामद कर लिया है। सीओ दीपक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का शव उसके घर से करीब 30-40 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में मिला है। तीन दिन से जारी थी सघन तलाशी बच्ची लाईबा बीती नौ नवंबर (रविवार) की दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के पास से अचानक लापता हो गई थी। गुमशुदगी की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने बवारखेड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड ने किया शव बरामद मंगलवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे, डॉग स्क्वायड की टीम ने गहन तलाशी के दौरान तालाब से बच्ची के शव को बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन सदमे में हैं और इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

कुंडा थाना क्षेत्र : लापता 3 वर्षीय लाइबा का शव तालाब से बरामद, परिवार में कोहराम

जसपुर 12 नवंबर 2025  (समय बोल रहा) जसपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवारखेड़ा में बीते तीन दिनों से लापता 3 वर्षीय मासूम बच्ची लाईबा (पुत्री अशफाक) की तलाश मंगलवार को एक दुखद अंत के साथ समाप्त हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने बच्ची का शव घर के पास स्थित एक तालाब से…

Read More
रुद्रपुर  11 नवंबर 2025 (समय बोल रहा ) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने जिले की चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में अधिशासी निदेशकों ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत निम्न तिथियों पर होगी: नादेही चीनी मिल: बुधवार, 12 नवंबर से किच्छा चीनी मिल: 16 नवंबर से बाजपुर चीनी मिल: 17 नवंबर से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने सभी अधिशासी निदेशकों को पेराई हेतु चीनी मिलों की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पारदर्शिता और किसान निवारण डेस्क अनिवार्य जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवंटित गन्ना केंद्रों में मिलों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर शिकायत निवारण डेक्स स्थापित किए जाएं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य किया गया है। घटतौली पर सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने घटतौली (वजन में हेराफेरी) को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर घटतौली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उप जिलाधिकारी क्रय केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करेंगे और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, ठंड को देखते हुए सभी केंद्रों पर किसानों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए संबंधित निकायों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गन्ना कृषकों को उन्नत गन्ना बीज उपलब्ध कराने तथा गन्ना उत्पादन हेतु उन्हें लगातार प्रेरित करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, आयुक्त गन्ना टी0एस0 मार्ताेलिया, नादेही, किच्छा और बाजपुर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक, सहायक आयुक्त गन्ना शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ संदीप वर्मा, नवीन सिंह और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

नादेही मिल में 12 को, किच्छा में 16 और बाजपुर में 17 नवंबर से शुरू होगी गन्ना पेराई

रुद्रपुर  11 नवंबर 2025 (समय बोल रहा ) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने जिले की चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक…

Read More
कल  दोपहर घर के बाहर खेलते हुए हुई गायब; सूचना देने के लिए संपर्क नंबर जारी जसपुर 10 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) - जसपुर क्षेत्र के ग्राम बाबेरखेड़ा से इस वक्त एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। यहाँ कल दोपहर से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची लाइबा (पुत्री असफाक हुसैन) लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार, बच्ची लाइबा अपने घर के बाहर खेल रही थी और कल दोपहर करीब तीन बजे अचानक गायब हो गई। बच्ची के लापता होने के बाद से ही परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने अपने स्तर पर बच्ची की गहन तलाश की, लेकिन अब तक लाइबा का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्ची की गुमशुदगी से परिवारजन बेहद परेशान हैं और उन्होंने स्थानीय जनता से मार्मिक अपील की है। परिजनों ने जनता से गुजारिश की है कि अगर किसी को भी इस तीन वर्षीय बच्ची के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचित करें। लापता बच्ची के लिए संपर्क करें: अगर आपको कहीं भी यह बच्ची दिखे या इसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें: 📞 7668023655 📞 9837178738 "समय बोल रहा" की टीम भी क्षेत्र के सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन करती है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएँ। आपकी एक छोटी सी जानकारी एक परिवार की जिंदगी बदल सकती है और मासूम लाइबा को सुरक्षित उसके घर वापस लौटने में मदद कर सकती है।

जसपुर: बाबरखेड़ा से तीन वर्षीय बच्ची लाइबा लापता, परिवार ने जनता से मदद की अपील की

कल  दोपहर घर के बाहर खेलते हुए हुई गायब; सूचना देने के लिए संपर्क नंबर जारी जसपुर 10 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) – जसपुर क्षेत्र के ग्राम बाबेरखेड़ा से इस वक्त एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। यहाँ कल दोपहर से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची लाइबा (पुत्री असफाक हुसैन) लापता हो…

Read More
काशीपुर 09 नवंबर 2025( समय बोल रहा ) उत्तराखंड के राजपूत जयंती के अवसर पर आज काशीपुर स्थित अरविंदो आश्रम सोसायटी में वेता हॉस्पिटल की ओर से एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (फ्री हेल्थ कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों से आये लगभग 150 लोगों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ दी गयीं। यह स्वास्थ्य शिविर राज्य के 25वें स्थापना दिवस यानी उत्तराखंड की रजत जयंती महोत्सव के तहत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन और कार्यक्रम की मुख्य बातें कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय स्तर के लोगों की उपस्थिति हुई। इस अवसर पर वेदांता हॉस्पिटल के वकीलों की टीम ने विभिन्न कार्यकर्ताओं जैसे - रक्तचाप, मधुमेह, अस्थि रोग, नेत्र संबंधी समस्याएं और बाल स्वास्थ्य से संबंधित जांच की। कुल मिलाकर 150 से अधिक लोगों ने इस निःशुल्क शिविर में भाग लिया और सभी को निःशुल्क औषधियाँ उपलब्ध करायी गईं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थिति इस अवसर पर डैफोडिल स्कूल, काशीपुर के छात्रों एवं स्टाफ ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक रविंद्र सिंह नेगी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि साहनी,मीनल नेगी, संगीता गुप्ता बाल विशेषज्ञ डॉ. पूजा बिष्ट, वेदांता हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी, और अरविंदो सोसाइटी के नामांकित व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से समाज के हितैषी हितों तक स्वास्थ्य सेवा के लिए इस प्रयास को अधिकृत किया है। वेदांता हॉस्पिटल की पहल वेदांता हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने कहा कि "राज्य की रजत जयंती के अवसर पर हमारा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति परामर्श और चिकित्सा सुविधा मुफ़्त उपलब्ध कराना है।" उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके। समाजसेवा और जनजागरूकता की दिशा में एक कदम इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने बताया कि उन्हें केवल दवाइयाँ नहीं दी गईं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह, व्यवस्था और व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने उत्तराखंड की रजत जयंती पर राज्यों के निवासियों को बधाई दी और उत्तराखंड स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आने वाले वर्षों में विश्वास और सम्मान की घोषणा की।

उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर वेदांता हॉस्पिटल द्वारा अरविंदो आश्रम सोसाइटी काशीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

काशीपुर 09 नवंबर 2025( समय बोल रहा )उत्तराखंड के राजपूत जयंती के अवसर पर आज काशीपुर स्थित अरविंदो आश्रम सोसायटी में वेता हॉस्पिटल की ओर से एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (फ्री हेल्थ कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों से आये लगभग 150 लोगों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ दी…

Read More
'विकसित उत्तराखंड' निर्माण में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से ऊर्जा मिलेगी - महेंद्र भट्ट देहरादून, 08 नवंबर (समय बोल रहा ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया है। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। श्री भट्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक मार्गदर्शन से प्राप्त ऊर्जा को लेकर समूचा प्रदेश, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। भव्य आयोजन की विशेष तैयारियां प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री का आगमन राज्यवासियों के लिए दोहरी खुशी का क्षण है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह को शानदार बनाने के लिए पार्टी विशेष प्रयास कर रही है। चौहान ने कहा, "हमारी कोशिश है कि राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर अधिक से अधिक लोग साक्षी बनें।" इसके लिए आयोजन स्थल पर लोगों की सुगमता से पहुंच सुनिश्चित करने हेतु संगठनात्मक जनपदों—देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और पौड़ी—की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी बड़ी संख्या में जनता को कार्यक्रम से जोड़ने का अपील की गई है। प्रदेश मीडिया प्रमुख ने कहा कि राज्यवासियों में रजत जयंती समारोह के प्रति उत्साह और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम को देखते हुए पार्टी को भरोसा है कि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक जनता का आशीर्वाद मिलेगा। पीएम मोदी देवभूमि के संरक्षक समारोह को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से पुनः जनसहभागिता बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देवभूमि के संरक्षक की भूमिका में सदैव विकास की सौगातें देते आए हैं। उत्तराखंड के प्रति उनके लगाव का ही परिणाम है कि लाखों करोड़ की विकास परियोजनाएं केंद्र के सहयोग से संचालित हैं। भट्ट ने कहा कि राज्य जब अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है, तो अभिभावक के रूप में मोदी जी का आना इस पल को और भी खास बना देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में मुख्य समारोह में पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन का लाभ लें।

विकसित उत्तराखंड’ निर्माण में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से ऊर्जा मिलेगी – महेंद्र भट्ट

देहरादून, 08 नवंबर (समय बोल रहा ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया है। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र…

Read More
आन्दोलनकारियों ने सरकार पर उदासी रवैया अपनाने और जनप्रतिनिधियों पर पैरवी न करने का लगाया आरोप काशीपुर 08 नवंबर 2025( समय बोल रहा) – राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारियों और वंचित राज्य निर्माण आन्दोलनकारी परिषद के बैनर तले आज दूसरे दिन भी उपजिलाधिकारी कार्यालय, काशीपुर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। आन्दोलनकारियों ने खटीमा की तर्ज पर चिन्हीकरण कर सम्मान पत्र प्रदान किए जाने की मांग को लेकर शासन-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों ने सरकार के उदासीन रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक ओर खटीमा में स्थानीय विधायक द्वारा अब तक 850 आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग विधानसभा में उठाई जा रही है, वहीं काशीपुर के विधायक और मेयर जैसे जनप्रतिनिधि वंचित आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की पैरवी करते नज़र नहीं आ रहे हैं, जो बेहद निराशाजनक है। 2005 से लगातार मांग, समय बढ़ाने पर विरोध राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी के प्रदेश संयोजक विनय विश्नोई ने स्थानीय नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि घोषित आन्दोलनकारियों के पास अपने उन साथियों से मिलने तक का समय नहीं है, जो राज्य आन्दोलन में उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि यह मांग वर्ष 2005 से निरन्तर उठाई जा रही है, लेकिन सरकार हर बार समय में वृद्धि कर देती है। हाल ही में सरकार ने एक बार फिर चिन्हीकरण के लिए छह माह का समय बढ़ा दिया है। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि चिन्हीकरण की मांग पूरी न होने पर वे शीघ्र ही उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने इसे एक ‘शर्मनाक विषय’ बताया कि नए बने राज्यों में कहीं भी राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों को अपने मान-सम्मान के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि काशीपुर के वंचित आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण शीघ्र किया जाए। धरने पर प्रदेश संयोजक विनय विश्नोई के साथ अनुराग सारस्वत, डा0 आशा राम, अर्चना लोहनी, युगल किशोर सिंघल, विद्यार्थी भैया, सनत पैगिया, उमेश जोशी, विरेन्द्र शर्मा, अजय अग्रवाल, सुशील विक्की, प्रदीप कुमार, मदन सिंह, गोपाल बाबू रस्तोगी, मोहन सिंह बिष्ट, मीनू गुप्ता, राजेन्द्र सैनी, अरूण पन्त सहित दर्जनों सक्रिय आन्दोलनकारी मौजूद रहे।

चिन्हीकरण की मांग को लेकर काशीपुर में वंचित राज्य आन्दोलनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी

आन्दोलनकारियों ने सरकार पर उदासी रवैया अपनाने और जनप्रतिनिधियों पर पैरवी न करने का लगाया आरोप काशीपुर 08 नवंबर 2025( समय बोल रहा) – राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारियों और वंचित राज्य निर्माण आन्दोलनकारी परिषद के बैनर तले आज दूसरे दिन भी उपजिलाधिकारी कार्यालय, काशीपुर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। आन्दोलनकारियों ने खटीमा की तर्ज…

Read More
संतुलित जीवन जिएं, मध्यम मार्ग अपनाएं - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर, 3 नवम्बर, 2025 (समय बोल रहा ) – ‘‘सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने से जीवन सहज, सुंदर एवं सफल बन जाता है।’’ 78वें निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन, रविवार को, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने उपस्थित विशाल जनसागर को अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उपरोक्त भाव व्यक्त किए। मध्यम मार्ग पर बल सतगुरु माता जी ने आगे फरमाया कि केवल भौतिकता में आसक्त रहना अथवा आध्यात्मिक उन्नति के लिए घर परिवार की जिम्मेदारियों से किनारा कर लेना, ये दोनों ही जीवन के चरम छोर हैं। संतों ने हमेशा अलिप्त भाव से संसार में रहकर परमार्थ के मार्ग को अपनाते हुए संतुलित जीवन जीने की बात कही है। जीवन में यदि हम निराकार परमात्मा की उपस्थिति का अहसास करते हुए हर कार्य करते हैं तो वह कार्य निर्लेप भाव से युक्त सेवा ही हो जाता है, जिससे जीवन के दोनों पहलुओं की पूर्ति हो जाती है। वसुधैव कुटुंबकम और प्रेम का संदेश सतगुरु माता जी ने वसुधैव कुटुंबकम की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि संत अपने जीवन में आत्मभाव जागृत करके पूरी मानवता के प्रति प्रेम भाव धारण करते हैं। संत सबको एक नज़र से देखते हुए किसी की जाति-पाति, अच्छाई-बुराई, गरीबी-अमीरी अथवा अन्य कोई भी भेदभाव मन में नहीं रखते हैं और जहां भेदभाव नहीं, वहां नफ़रत भी नहीं रहती; रहता है तो केवल प्रेम। उन्होंने अंत में कहा कि प्रेम देना भी है और स्वीकार भी करना है, पर वास्तव में प्रेम बांटने के लिए होता है, केवल बटोरने के लिए नहीं। प्रेम वह भाव है जो जितना देते हैं उतना ही मन खुश रहता है, उसमें वापस पाने की अपेक्षा नहीं रखी जाती। संतों का भाव तो देने का होता है न कि लेने का। ठीक इसी तरह संतुलित भाव को अपनाने से मन में शिकवे की जगह निरंतर शुकराने का भाव उत्पन्न होने लगता है। निरंकारी राजपिता रमित जी का संबोधन सतगुरु माता जी के विचारों से पूर्व आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी ने संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोई सांसारिक प्रेम में डूब जाता है तो वह अपने प्रेमी को ईश्वर का दर्जा देता है और आनंदित रहता है, तो अगर किसी के हृदय में सत्गुरु और परमात्मा के प्रति इलाही प्रेम हो तो वह भक्ति बनकर आनंदित हो उठता है, नाचने-गाने लगता है। फिर उसे किसी की भी कमियां नज़र आनी बंद हो जाती हैं, सारा विश्व ईश्वर का रूप नज़र आने लगता है, हर तरफ उसे ईश्वर के ही दर्शन होने लगते हैं अर्थात् प्रेम एक अद्भुत शक्ति है, इसलिए संसार में अगर प्राप्त करने योग्य कुछ है तो यही अटल सच्चाई है, यही अलौकिक प्रेम है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्राप्त किए आशिष इससे पूर्व हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समागम में पधारकर सतगुरु के आशिष प्राप्त किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन आत्ममंथन, आत्मसुधार एवं समाज निर्माण का प्रेरणा स्रोत है। यहां सारे भेदभावों से ऊपर उठकर मानव को मानव बनने की शिक्षा दी जाती है। आध्यात्मिक जागरूकता के साथ साथ मिशन समाज कल्याण के कार्यों में भी अनुकरणीय योगदान दे रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के कार्य मिशन के स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संत समागम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक प्रबंध किया गया है। चिकित्सा व्यवस्था: समागम परिसर में 8 एलोपैथिक तथा 6 होम्योपैथिक डिस्पेन्सरियों की सेवा निरंतर जारी रही। साथ ही 15 प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र एवं 1 कायरोप्रॅक्टिक शिविर का भी आयोजन किया गया। अस्थायी अस्पताल: गंभीर रोगग्रस्त मरीजों के लिए 120 बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी कार्यरत रहा। एंबुलेंस सेवा: मिशन द्वारा 12 एवं हरियाणा सरकार द्वारा 30 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई। कायरोप्रॅक्टिक शिविर: अमेरिका एवं यूरोप से 7 और भारत से 4 डॉक्टर्स की टीम सेवारत रही, जिससे करीब 2300 मरीज लाभान्वित हुए। सेवादार: डिस्पेंसरी एवं अस्पताल में 1000 से भी अधिक सेवादारों ने अपनी सेवायें दीं, जिसका लाभ 10,000 से भी अधिक ज़रूरतमंद श्रद्धालुओं ने लिया। भोजन और कैंटीन की व्यवस्था समागम परिसर में चार स्थानों पर कम्युनिटी किचन (लंगर) की व्यवस्था की गई जिसमें विश्वभर से पधारे लाखों श्रद्धालुओं को दिन-रात लंगर उपलब्ध कराया गया। देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालु जब एक साथ बैठकर लंगर ग्रहण कर रहे थे मानो वसुधैव कुटुंबकम का दृश्य साकार हो रहा था। इसके अतिरिक्त समागम स्थल पर 22 कैन्टीनों में अत्यन्त रियायती दरों पर अल्पाहार एवं अन्य सामग्री श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रही। काशीपुर से श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस सन्त समागम में विश्वभर से आए लाखों श्रद्धालु सत्गुरु के पावन दर्शनों से आत्मविभोर हो रहे हैं। मुर्शद और मुरीद का यह संगम दिव्यता, भव्यता और आत्मिकता का अद्वितिय नज़ारा है। काशीपुर से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर सत्संग का लाभ उठाया और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रुहानियत की अविरल धारा: 78वां निरंकारी संत समागम

संतुलित जीवन जिएं, मध्यम मार्ग अपनाएं – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर, 3 नवम्बर, 2025 (समय बोल रहा ) – ‘‘सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने से जीवन सहज, सुंदर एवं सफल बन जाता है।’’ 78वें निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन, रविवार को, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने…

Read More