काशीपुर: पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर धारदार हथियारों से किया हमला, बेटा गंभीर घायल; पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया

काशीपुर, 11 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – आईटीआई थाना क्षेत्र के मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम में पड़ोसियों के बीच हुई एक खूनी झड़प में माँ और बेटे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विवाद के बाद चार आरोपियों ने परिजनों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम; घायल कन्हैया अस्पताल में भर्ती
क्या है पूरा मामला?
मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम निवासी बाबूराम पुत्र देवराशन ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी वीर सिंह पुत्र छोटे लाल और उसका साला राजेश कुमार पुत्र रामकुंवर (जो खुद को एक एनजीओ से जुड़ा बताता है) के साथ उनका विवाद चल रहा था।
बाबूराम ने आरोप लगाया कि 9 अक्तूबर की रात लगभग 7.30 बजे, आरोपी वीर सिंह, विनीत, विशाल और धारा अपने परिजनों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आए।
गर्भवती को भी नहीं छोड़ा, बेटे के सिर में गंभीर चोट
जिस समय यह हमला हुआ, घर पर बाबूराम के पुत्र कन्हैया और उनकी माता मिथलेश मौजूद थीं। आरोपियों ने घर में घुसते ही उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार किया, जिससे माँ और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हमले में कन्हैया के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल उपचार के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने किया केस दर्ज
बाबूराम की तहरीर के आधार पर, आईटीआई थाना पुलिस ने वीर सिंह, विनीत, विशाल, धारा और उनके परिजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।