रूद्रपुर 16 अक्टूबर, 2024( समय बोल रहा)- जनपद में प्रत्येक वार्ड/बस्तियों में निवासरत 03 से 18 आयु वर्ग के समस्त बच्चों की बालगणना की जानी है जिसके लिए जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बालगणना स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी विद्यालयों से सेवित बस्तियों की सूची तैयार करते हुए बाल गणना के संकलन में विद्यालयों के शिक्षाकों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मिलित करें ताकि शतप्रतिशत बालगणना त्रुटि रहित हो सकें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वन विभाग से समन्वय स्थापित कर वन क्षेत्र के भीतर स्थित डेरों, बस्तियों का विकास खण्डवार डाटा एकत्र कर वन गुर्जर क्षेत्र के बच्चों की बालगणना अवश्य किया जाये। उन्होने कहा कि पूर्व सर्वे की अपेक्षा वर्तमान में जनपद की जनसंख्या में वृद्धि हुई है, इस लिये औद्योगिक, खनन, गांव, शहर एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाये। उन्होने कहा कि जिस वार्ड/बस्ती में बाल गणना की जा रही है उन क्षेत्र में अस्थाई निवास करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, भिखारी, अनाथ, मलिन बस्तियों में रहने वाले एवं श्रमिक परिवारों के बच्चों को अवश्य शामिल किया जाये। उन्होने कहा कि बालगणना हेतु घर-घर सर्वेक्षण के दौरान भरे गये प्रपत्रों, ऑकड़ों का मिलान गतवर्ष की बालगणना के ऑकड़ों से अवश्य कर लिया जाये, जिससे की पता चल सकें कि वर्तमान में कितनी वृद्धि हुई है। उन्होने कहा कि विद्यालयी शिक्षा से वंचित बच्चों की संख्या नगर क्षेत्रों में अधिक होती है। इसलिये नगर क्षेत्रों की घनी आबादी को सेक्टरों में बाट कर घर-घर सर्वेक्षण/बालगणना की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्डवार चिन्हित स्कूल से ड्रॉप ऑउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्ययोजना तैयार करें, जिससे की कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि जनपद में निवासरत 03 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की वर्ष 2024-25 की बालगणना की जानी है। उन्होने बताया कि बालगणना के संकलन में प्राथमिक व माध्यमिक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि बालगणना 28 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ होगी तथा 31 दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण बालगणना कर प्रपत्र तैयार करते हुए राज्य स्तर पर भेजे जायेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओसी डॉ.अमृता शर्मा,मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, सीता राम, समन्वयक बलवीर सिंह उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।