समय बोल रहा (जसपुर) – दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जसपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी योग शिविर लगाकर योग क्रियाएं कर विभिन्न गांवों-कस्बों में भारत की इस योग संस्कृति का अनुसरण करने स्वस्थ और आरोग्य जीवन जीने की कला सीख रहा है योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है योग के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए योग शिविर लगाकर योग का प्रचार सभी को करना चाहिए। करो योग रहो निरोग के मंत्र का जाप दुनिया के 190 देश के लोग इसकी उपयोगिता का महत्व समझ रहे हैं । जसपुर के गढ़ी नेगी, करनपुर, भरतपुर, बैतवाला, लालपुर, हलदुआ साहू, मेघा वाला भोगपुर डाम, रामनगर वन, गूलर गौजी, महुआ डाबरा, अंगदपुर, नादेही, धरमपुर, देवपुरा आदि ग्रामों में मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर, गौतम गोस्वामी, मंडल महामंत्री रवि साहनी, भगवान दासगौतम,सचिन बाठला, रेखा तिवारी, जिला अध्यक्ष हुकम सिंह, प्रशांत कुमार, राजवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, सुभाष सिंह हरीश गोस्वामी ,सरनजीत सिंह, विजयपाल सिंह ,राजू ठाकुर, डॉक्टर गुरदीप सिंह, बिरमल सिंह ,राजू प्रधान, मनप्रीत सिंह लाडी, सतीश कुमार फौजी, वेद प्रकाश सैनी, विनीत चौहान , प्राशीश बिश्नोई,गगन,जितेंद्र चौधरी,सुरेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर योग किया।