
हल्द्वानी में पहली बार नजर आया ग्रीन पिट वाइपर
समय बोल रहा : (रिपोर्टर -श्रुति साहनी) हल्द्वानी – हल्द्वानी। शहर में पहली बार ग्रीन पिट वाइपर नजर आया। इसे कुसुमखेड़ा स्थित कबाड़ की दुकान से रेस्क्यू किया गया। वन अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले हल्द्वानी में ग्रीन पिट वाइपर रिपोर्ट नहीं किया गया है अलबत्ता नैनीताल और इसके आसपास इसे पूर्व में भी देखा…