जिला स्तरीय समिति तथा जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

अभिषेक सुधा रूद्रपुर 22 अगस्त, 2024-(समय बोल रहा)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की जिला स्तरीय समिति तथा जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विचार विमर्श कर 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 हेतु 48 उपकेन्द्रों, 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नैदानिक सेवाओं के सुदृणीकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावों के साथ ही उपकेन्द्रों हेतु लैब इन बैग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु हैल्थ एटीएम तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु द्रू नॉट मशीनों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाने पर सहमति प्रदान की गयी। अर्बन क्षेत्र में 23 नये हैल्थ वैलनेस केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि सम्बन्धित क्षेत्र के प्रशासक, जनप्रतिनिधियों से हैल्थ वैलनेस केन्द्र की स्थापना हेतु सलाह अवश्य ली जाय तथा जन प्रतिनिधियों को केन्द्र संचालन से पूर्व अवगत भी कराया जाय।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा राज्य से जनपद को कार्यक्रमवार स्वीकृत धनराशि व आयोजित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में व्यय धनराशि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की स्वास्थ जांच करने के निर्देश देते हुए आरबीएसके के भ्रमण रोस्टर जारी करते हुए रोस्टर जिलाधिकारी, सीडीओ, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयांे को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही आरबीएसके टीम स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाने से पूर्व उन्हे सूचना दे ताकि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो सकें। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को उनकी डिलीवरी के एक माह पूर्व से ही ट्रेक करे तथा डिलीवरी तिथि से पूर्व ही गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालयों में भर्ती कराना सुनिश्चित करें साथ ही शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिये। उन्होने सिकेल सेल एनिमिया की जांच को बढ़ाने के निर्देश दिये गये तथा मोबाईल मेडिकल वैन द्वारा जनपद के सभी जनजातीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराये जाने के निर्देश भी दिये।
अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने जनपद में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, माताओं की सूची मय दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि उनसे दूरभाष से वार्ता कर योजनाओं से प्राप्त लाभ की जानकारियां ली जा सकें। उन्होने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के समय ही उनका फोन नम्बर व बैंक खाता लेने के निर्देश दिये ताकि उन्हे जननी सुरक्षा योजना की धनराशि समय से मिल सकें व दूरभाष द्वारा उनसे उनकी स्वस्थ्य की जानकारियां समय-समय पर ली जा सकें। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना, पीसीपीएनडीटी, टीकाकरण, राष्ट्रीय किशोर सुरक्षा कार्यक्रम, फैमली प्लानिगं, अन्धता निवारण, संचारी, गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी आम जनमानस के साथ ही जनपद के जन प्रतिनिधियों को आवश्यक रुप से दी जाये।
बैठक में मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० हरेन्द्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी के०एस० रावत, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, कोषाधिकारी धीरज तिवारी, डीपीओ मुकुल चौधरी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष भाष्कर सम्मल के अतिरिक्त हिमांशु मस्यूनी, डीएस भण्डारी, चाँद मिया, जावेद अहमद, प्रदीप महर आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!