31 अगस्त तक चलने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे़ का हुआ शुभारम्भ |

IMG 20240711 WA0007
IMG 20240711 WA0006
IMG 20240711 WA0007

रूद्रपुर 11 जुलाई, 2024- जिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने आगामी 31 अगस्त तक चलने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे़ का शुभारम्भ फीता काटकर किया। आशाओं के माध्यम से डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के अन्तर्गत घर-घर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ओ0आर0एस0 एवं डायरिया से ग्रसित बच्चों को ओ0आर0एस0 के साथ-साथ जिंक टैब्लेट भी दी जायेगी। इसके साथ ही आशाओं द्वारा जन जागरूकता हेतु हाथ धोने के तरीके, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, पूर्ण टीकाकरण, स्तन पान एवं शुद्ध भोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लड़की का विवाह 18 वर्ष की उम्र के पश्चात ही होना चाहिये तथा दो बच्चों में कम से कम 3 वर्ष का अन्तर अवश्य रखें। बच्चों में अन्तर रखने के लिये गर्भ निरोधक के आसान एवं सुरक्षित उपाय अपनायें तथा दो बच्चों उपरान्त स्थायी विधि अपनाकर जनसंख्या नियन्त्रण में सहयोग देने हेतु अपील की। सघन डायरिया नियन्त्रण पखवाडे़ के शुभारम्भ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा डायरिया से बचने के लिये हाथ धोने के तरीके, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, पूर्ण टीकाकरण, स्तन पान एवं शुद्ध भोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डा0 आरके सिन्हां, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 उदय शंकर, हिमांशू मुस्यूनी, दान सिंह भण्डारी, चांद मिया, प्रदीप महर, राहुल कुमार, प्रीत पन्त, दीपा जोशी, तौफीक अहमद, फरहीन, लक्ष्मी पोखरिया, सरिता गुप्ता, शिखा दास, सुधा पाठक, ममता, दीपा, हेम चन्द्र पन्त आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *