वनग्नि की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड समेत 4 लोगो की मौत |

(समय बोल रहा) अल्मोड़ा: बिनसर सेंचुरी में एक बड़ा हादसा हो गया । जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड सहित 4 लोग जिंदा जल गए। चारो की मौत हो चुकी हैं। डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने गटना की पुष्टि की हैं।वही, ड्राईवर समेत 4 लोग आग में बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हे बेस अस्पताल लाया गया हैं।आग की चपेट में आने से वन विभाग का बोलेरो वाहन स्वाहा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!