गौआधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषक गोष्ठी का आयोजन

काशीपुर, 08 मार्च 2025 (समय बोल रहा)

काशीपुर, 08 मार्च 2025 (समय बोल रहा): – कृषि उत्पादन मंडी समिति के विश्राम गृह में एक महत्वपूर्ण कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संयोजक (ग्राम विकास गतिविधि) गुरुराज ने की। गोष्ठी में प्रांतीय संयोजक दीपक ने किसानों को गौआधारित जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें रासायनिक खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।

गौआधारित खेती से स्वस्थ धरती और अच्छा उत्पादन

गोष्ठी में किसानों को बताया गया कि गाय के गौमूत्र और गोबर का उपयोग करके धरती की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है। जैविक खेती अपनाने से मिट्टी की सेहत बेहतर बनी रहती है और उत्पादित अनाज भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। विशेषज्ञों ने बताया कि 10 लीटर गौमूत्र को पानी में मिलाकर फसलों पर छिड़कने से कीटाणुओं से बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा, खेतों में गोबर का सही उपयोग करके जैविक खाद तैयार की जा सकती है, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम होगी।

संयुक्त खेती और जैविक कृषि की जरूरत

गोष्ठी में संयुक्त खेती के लाभों पर भी चर्चा की गई, जिसमें किसानों को मिलकर खेती करने के फायदे बताए गए। उन्होंने कहा कि संगठित खेती से किसानों की लागत कम होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। साथ ही, प्राकृतिक खेती से मिट्टी में मौजूद जीवाश्म और कार्बन की मात्रा संतुलित बनी रहेगी, जिससे लंबे समय तक खेत उपजाऊ रहेंगे।

गांवों को स्वच्छ और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

मुख्य अतिथि ने गांवों के समग्र विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांवों को संघर्ष मुक्त, रोग मुक्त, अपराध मुक्त और व्यसन मुक्त बनाना चाहिए। इसके अलावा, आलय (घर), देवालय (मंदिर) और विद्यालय (शिक्षा स्थल) की स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया गया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि महीने में एक दिन मोबाइल फोन बंद रखने का संकल्प लिया जाए, ताकि लोग समाज और परिवार से अधिक जुड़ाव महसूस कर सकें।

“मेरा गांव, मेरा तीर्थ” मुहिम को मिली सराहना

गोष्ठी में “मेरा गांव, मेरा तीर्थ” अभियान की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। किसानों को एकजुट होकर गांव की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

गोष्ठी का संचालन संयम शर्मा ने किया और अध्यक्षता राजीव कौशिक ने की। इस अवसर पर किसान क्लब के अरुण शर्मा, रवि कुमार सिंह, ललित, उमेश चौबे, हरिप्रकाश, देवी सिंह, राजवीर सिंह, अर्जुन सिंह, बबलू चौधरी, जगत सिंह, विजयपाल सिंह, जोगा सिंह, लखपत सिंह, रवि ढींगड़ा, रवि साहनी, सत्यपाल सिंह समेत कई किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *