रुद्रपुर में सांसद अजय भट्ट की दिशा बैठक: विकास कार्यों की समीक्षा और अहम निर्देश

रुद्रपुर, 04 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – सांसद अजय भट्ट ने विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, इसलिए सभी कार्य समयबद्ध और गंभीरता से पूरे किए जाएं।
पेयजल संकट से निपटने की तैयारियां
सांसद ने इस बार शीतकाल में कम वर्षा के कारण संभावित पेयजल संकट पर चिंता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि—
- पेयजल योजनाओं की लीकज की मरम्मत की जाए।
- नलकूपों की मरम्मत समय पर पूरी की जाए।
- पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु टेंडर जल्द कराए जाएं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 605 ग्रामों के लिए 333 पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 223 पूरी हो चुकी हैं और 110 पर कार्य प्रगति पर है। अभी तक 1,98,541 लक्षित घरों में से 1,92,997 को पेयजल कनेक्शन दिया जा चुका है।
बिजली आपूर्ति और स्मार्ट मीटरिंग
सांसद ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि—
- स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शिविर आयोजित कर जागरूकता बढ़ाई जाए।
- पुराने खराब मीटर बदले जाएं।
- टूटे हुए विद्युत पोल हटाए जाएं।
- झूलते तारों को दुरुस्त किया जाए।
- गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
- विद्युत चोरी रोकने के सख्त उपाय किए जाएं।
राजमार्ग, बाईपास और पुलों का निर्माण कार्य
सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिए कि—
- नगीना-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का अधूरा कार्य जल्द पूरा किया जाए।
- रुद्रपुर बाईपास का निर्माण तय समयसीमा में पूरा किया जाए।
- हल्द्वानी गौला नदी पर एक नया पुल बनाने का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत किया जाए।
इंडियन ऑयल-अडानी गैस पाइपलाइन
सांसद ने अडानी ग्रुप को निर्देश दिया कि जिले के सभी घरों तक गैस पाइपलाइन कनेक्शन पहुंचाने की विस्तृत योजना तैयार की जाए।
बाढ़ नियंत्रण और नहर सफाई
- गदरपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नहर की सफाई जल्द पूरी की जाए।
- लेवड़ा नदी में बाढ़ नियंत्रण के लिए पहले फेज में ₹9 करोड़ और दूसरे फेज में ₹12 करोड़ की योजना शासन को भेजी गई है।
फॉरेंसिक विश्वविद्यालय और गौशालाओं का निर्माण
सांसद ने कहा कि उधमसिंह नगर में प्रस्तावित फॉरेंसिक विश्वविद्यालय के भवन निर्माण तक इसे खाली पड़े विद्यालय में शुरू किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 गौशालाओं की स्वीकृति मिल चुकी है और डीपीआर शासन को भेज दी गई है।
प्रधानमंत्री योजनाओं की समीक्षा
सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, और समग्र शिक्षा अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
महिला समूहों का समर्थन
सांसद ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां से खरीदारी भी की।
बैठक में शामिल अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में मेयर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।