गढ़ीनेगी में होंगे ग्राम पंचायत के चुनाव, नगर पंचायत के नहीं

रुद्रपुर, 15 फरवरी 2025 (समय बोल रहा) – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, विकास खंड जसपुर के ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी का नगर पंचायत में गठन होने के कारण क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में संशोधन किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत, संबंधित ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा:
✅ 17 फरवरी से 20 फरवरी 2025 – पुनर्गठन/पुनर्परिसीमन के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी।
✅ 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 – ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, निरीक्षण एवं दावे/आपत्ति दर्ज करने की अवधि।
✅ 28 फरवरी से 01 मार्च 2025 – दावे और आपत्तियों की जांच, सुनवाई व निस्तारण।
✅ 03 मार्च से 05 मार्च 2025 – पूरक सूची की डेटा एंट्री एवं निर्वाचक नामावली का पुनर्गठन।
✅ 06 मार्च 2025 – निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन।
गढ़ीनेगी में ग्राम पंचायत चुनावों की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। प्रशासन ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने नामों की जांच करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में तय समयसीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कराएं।