सितारगंज 10 अक्टूबर, 2024(समय बोल रहा) – शसत्र सीमा बल 57 बटालियन सितारगंज में महिला कल्याण विभाग द्वारा मानव तस्करी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती व्योमा जैन द्वारा प्रतिभागियों को पीपीटी, केस स्टडी, उदाहरण के माध्यम से बाल तस्करी तथा मानव तस्करी के संबंध में जानकारी दी गई तथा ऐसे बच्चों तथा महिलाओं के लिए संचालित संस्थाओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। साथ ही श्रीमती पुष्पा पाणु सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा बाल कल्याण समिति का उदेश्य कार्य के संबंध में भी जानकारी दी गई। सभी को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1098,112,181,1090,1930, के विषय में भी बताया गया। प्रभारी एएचटीयू श्रीमती जीतो कंबोज द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट के कार्य के संबंध में जानकारी दी तथा जवानों की समस्याओं का भी मौक़े पर निस्तारण किया गया।
कार्यशाला में डिप्टी कमांडेट अनुराग जी , चाइल्ड हेल्पलाइन कॉर्डिनेटर श्रीमती चाँदनी रावत , आउटरीच वर्कर श्री हरेंद्र चौधरी व अन्य प्रतिभागी उपस्तिथित थे।