रूद्रपुर( समय बोल रहा ) – रूद्रपुर जिले के विकास भवन में पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पेयजल उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने जनपद के पेयजल की सप्लाई को निरंतर बनाये रखने व नगर की पेयजल योजना को सृदृढ़ बनाने के लिए अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर की अधिकतम पेयजल परियोजनाओं को सितंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उपाध्यक्ष ने नगर के कई क्षेत्रों में पेयजल की पाइप लाइन बिछाने से रोड कटिंग की समस्याओं से दुर्घटना के बन रहे खतरे को शीघ्र निवारण करने के निर्देश दिए। बनगढ़ बाजपुर में वन क्षेत्र से पेयजल की लाइन बिछाने व अन्य कार्यों में वन विभाग द्वारा आ रही रुकावट को लेकर उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने कहा कि जन और वन एक साथ हो इसके लिए वन विभाग से वार्ता कर इस विषय को शीघ्र निस्तारित किया जाएगा । पेयजल की लाइन में लोगों द्वारा मोटर लगाने से अंतिम व्यक्ति तक पानी नहीं पहुंचने का प्रकरण अधिकारीगणों ने उपाध्यक्ष जी के समक्ष रखा। पेयजल उपाध्यक्ष दिनेश आर्य जी ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर इसका समाधान किया जाए । किच्छा मलीन बस्ती में स्टेंड पोस्ट लगाने, लालपुर में पेयजल लाइन बिछाने,खराब पड़े हेन्डपम्पों को ठीक करने, निर्माणाधीन पेयजल योजना को समय पर पूर्ण करने एंव अन्य पेयजल से संबंधित समस्याओं को उपाध्यक्ष जी ने संबंधित अधिकारीयों को शीघ्र समाधान निकालने के लिए कहा। रूद्रपुर, काशीपुर, किच्छा व अन्य क्षेत्रों से आऐ जनप्रतिनिधियों के पेयजल समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिये ।बैठक में, मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोरा ,मनमोहन सक्सेना , मण्डल अध्यक्ष रूद्रपुर ग्रामीण धरम प्रकाश कोली ,प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा ,धन सिंह रावत के स्वास्थ्य प्रतिनिधि अभिषेक सक्सेना जी,सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा , मिडिया प्रभारी किच्छा अमित कश्यप जी, मंत्री किच्छा ग्रामीण मंडल राजेश कश्यप ,मोहन सिंह बिष्ट , शशांक हर्बोला ,मुकेश जोशी , ई०ई० पेयजल निगम रूद्रपुर सुनील जोशी , ई०ई० मनोज कुमार गंगवार सहित अन्य कार्यकर्तागण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।