(समय बोल रहा) काशीपुर। 01 जून, 2024
स्वामी श्रीहरि चैतन्यपुरी जी महाराज के आज गढ़ीनेगी आगमन पर भक्तों ने उनका अद्वितीय स्वागत किया। बैंड, ढोल और हरिबोल की धुन पर नाचते-गाते हुए भक्तों ने श्री हरि कृपा धाम आश्रम तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली। रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया और प्रसाद का वितरण भी हुआ।
9 जून से 12 जून तक आयोजित होने वाले श्री हरि प्राकट्योत्सव एवं विराट धर्म सम्मेलन ए.एन. झा इंटर कॉलेज, करनपुर में महाराज जी के सानिध्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक पियूषा कैलाश अनुज, टेकचंद, लहरी और गोविंद अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वृंदावन से आए एक मंडली द्वारा मयूर नृत्य, रास नृत्य, चरकुला नृत्य, डांडिया और राजस्थानी नृत्य जैसे विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस धार्मिक महोत्सव में मुख्यमंत्री सहित कई पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
इस अवसर पर हजारों भक्तों को संबोधित करते हुए श्री महाराज जी ने कहा, “जन्म सार्थक उसी का है जिसका जीवन उत्थान की ओर हो, पतन की ओर नहीं। परमात्मा एक है, उनके नाम और उपासना भले ही विभिन्न हो सकते हैं, लेकिन हम सभी उस एक ही सर्वशक्तिमान की संतान हैं जो जीव मात्र का परम सुहृदय और हितैषी है।”
उन्होंने आगे कहा, “कर्म के साथ-साथ उसमें पूर्ण और दृढ़ विश्वास करो। प्रभु की कृपा निश्चित ही समस्त बंधनों, विपत्तियों और कठिनाइयों से उबार लेगी। कोई भी पापी अगर प्रभु की शरण में आ जाए तो प्रभु उसे साधु या भक्त बना लेते हैं और उसे सनातन शांति प्राप्त होती है। ऐसे भक्त का कभी पतन नहीं होता और प्रभु की कृपा से वे सभी संकटों से अनायास ही उबार लिए जाते हैं।”
इस सम्मेलन के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार होगा और श्रद्धालु आनंद और शांति का अनुभव करेंगे।