गर्जिया मंदिर रूट पर जाने वाले हो जाएं सावधान! आमडंडा में लगे कैमरों से RTO काट रहा ऑनलाइन चालान, एक माह में 1482 पर जुर्माना

रामनगर, 15 अक्टूबर (समय बोल रहा) – अब अगर आप रामनगर से गर्जिया होते हुए पहाड़ के विभिन्न हिस्सों की ओर जाना चाह रहे हैं, तो परिवहन विभाग के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए रामनगर से गर्जिया, रानीखेत जाने वाले रास्ते पर स्थित आमडंडा में विभाग द्वारा ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है।
एआरटीओ सुरेन्द्र सिंह कपकोटी ने बताया कि विगत 11 सितंबर से इस मार्ग पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं, जो देहरादून मुख्यालय से ऑपरेट हो रहे हैं। इन कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं, जिसका मैसेज सीधे वाहन स्वामी के मोबाइल पर आ रहा है। यह चालान तीन महीने के अंदर जमा करना आवश्यक है, अन्यथा यह सीधे न्यायालय भेज दिया जाएगा।
जुर्माने और मुख्य नियम:
एआरटीओ ने जुर्माने की राशि की जानकारी देते हुए बताया कि:
- बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट पर एक हजार रुपये का जुर्माना है।
- ओवर स्पीड पर दो हजार रुपये का जुर्माना है।
- दो पहिया वाहन पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, अन्यथा उनका भी ऑनलाइन चालान कटेगा।
श्री कपकोटी ने बताया कि एक माह में अभी तक कुल 1482 चालान काटे जा चुके हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।