उत्तराखंड के पावन पर्व हरेला महोत्सव पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

रुद्रपुर, 16 जुलाई, 2024(समय बोल रहा)- उत्तराखंड के पावन पर्व हरेला महोत्सव पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ व अधिकारियों ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में पौधारोपण किया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मन्जुनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया, विकास भवन में परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, जिला कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल व यूआईआरडी में अधिशासी निदेशक आरडी पालिवाल द्वारा पौधारोपण किया गया। इसी तरह तहसील व ब्लॉक परिसरों के साथ ही अधिकारियों द्वारा अपने-अपने परिसरों में पौधरोपण किया | कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को लोकपर्व हरेले की बधाई देते हुए कहा कि हरेला हरियाली व खुशहाली का त्यौहार है पौधारोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा अति आवश्यक है। उन्होने जनमानस का अवाहान करते हुए कहा कि पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे व सभी लोगों से कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्यक लगायें। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर वर्ष हरेला पर्व पर पौधारोपण किया जाता है इसलिए सभी अधिकारी अगले वर्ष की तैयारियां अभी से करें व उद्यान विभाग एवं वन विभाग अभी से नर्सरियां भी तैयार करें। विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हरेला पर्व जीवन व पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि पेड़ नही तो जीवन नही इसलिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए व उनका संरक्षण भी करना चाहिए। उन्होने सभी लोगों से अपने घरों व अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यालय परिसर में पौधा रोपण करने की अपील की।उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मन्जुनाथ टीसी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने भी सम्बोधित करते हुए हरेले की बधाई दी। अन्तराष्ट्रीय पर्वतारोही परर्वेन्द्र सिंह को जिलाधिकारी ने बधाई दी पौधा पेट किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट प्रभारी गौरव पाण्डे, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, डीडीएमओ उमा शंकर नेगी, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ ए के वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!