भरतपुर न्याय पंचायत में कल 31 दिसंबर 2025 को होगा “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम
जसपुर 30 दिसम्बर 2025 (समय बोल रहा)
सरकारी स्कूल परिसर में तैयारियाँ पूर्ण, अधिकारी-जनप्रतिनिधियों ने लिया स्थल निरीक्षण
भरतपुर न्याय पंचायत में कल 31 दिसंबर 2025 को “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम सरकारी स्कूल परिसर, भरतपुर न्याय पंचायत में होगा। उद्देश्य है—क्षेत्र की जनता के बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, मनरेगा, राशन, भूमि एवं अन्य विभागीय समस्याओं का मौके पर समाधान।
लाभार्थी अपनी समस्याओं/शिकायतों को लिखित आवेदन के साथ स्थल पर प्रस्तुत करें, ताकि अधिकतम कार्य उसी दिन निपटाए जा सकें।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीतहसीलदार पंकज चंदोला,धीरेन्द्र मोहन गहलोत उपस्थित जनप्रतिनिधि ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रगट सिंह पन्नू ,जिला पंचायत सदस्य चरणजीत सिंह, हरिओम सुधा, प्रदीप सिंह, अंकुर राज ,मंडल अध्यक्ष BJP राजकुमार गुंबर ,विभिन्न ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और विभागों के अधिकारी मौजूद थे |
जनता से अपील कार्यक्रम में विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जनता से आग्रह है कि अपनी समस्या का विवरण लिखित रूप में साथ लेकर आएँ, ताकि अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें और समाधान उसी स्थान पर संभव हो सके।

