काशीपुर में गरीबों को मिलेगा अपना घर, महापौर दीपक बाली के सहयोग से आयोजित हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना शिविर

काशीपुर, 26 अप्रैल 2025 (समय बोल रहा )। काशीपुर में अब हर जरूरतमंद परिवार को अपना पक्का मकान मिलेगा। नगर निगम सभागार में महापौर दीपक बाली के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को योजना की जानकारी दी गई और आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान की गई। पूरे दिन चला आवेदन शिविर, फार्म भरने और सुधार की सुविधा शिविर में पहले से फार्म भरकर लाए गए नागरिकों के आवेदन स्वीकार किए गए और जिनके दस्तावेजों में कोई त्रुटि थी, उसे मौके पर ही दुरुस्त करवाया गया। आयोजन का उद्देश्य था कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए और सबको एक स्थायी छत उपलब्ध हो सके। महापौर दीपक बाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य है शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन व्यक्तियों को पक्का मकान प्रदान करना, जिनके पास स्वयं की जमीन तो है लेकिन मकान नहीं है। तीन लाख रुपए का अनुदान, बिना वापसी की शर्त के महापौर बाली ने जानकारी दी कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को भवन निर्माण हेतु अब तीन लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, जिसे लौटाना नहीं है। पहले यह राशि दो लाख रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। आवास निर्माण हेतु मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1485 मकान स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 807 मकान पूर्ण हो चुके हैं और 678 निर्माणाधीन हैं। अब तक 1118 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 812 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं और 212 आवेदनों की जांच प्रक्रियाधीन है। योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज महापौर ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड आवेदक की बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र अथवा वेतन पर्ची भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्टर्ड बैनामा, रजिस्टर्ड दान पत्र या रजिस्टर्ड पट्टा 1 सितंबर 2024 से पूर्व निगम क्षेत्र में निवास करने का प्रमाण आवेदक की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए किफायती आवास परियोजना में भी तेजी महापौर दीपक बाली ने बताया कि भागीदारी में किफायती आवास योजना के तहत कनकपुर में 1256 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह मानपुर क्षेत्र में 512 आवास स्वीकृत और आवंटित हुए हैं, जिनमें 65% कार्य पूरा हो गया है। गंगापुर गोसाई क्षेत्र में भी 584 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि अक्टूबर 2025 तक सभी स्वीकृत आवासों को लाभार्थियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दी थी दो करोड़ की सहायता राशि महापौर ने यह भी उल्लेख किया कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मार्च को काशीपुर दौरे पर आए थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम को लगभग दो करोड़ रुपए की सहायता राशि सौंपी थी। यह धनराशि लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी गई थी। महापौर ने जताया विश्वास अंत में महापौर दीपक बाली ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही कोई भी नागरिक बिना छत के नहीं रहेगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र आवेदन करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं। 1485 मकान स्वीकृत किए गए थे |

काशीपुर, 26 अप्रैल 2025 (समय बोल रहा )।
काशीपुर में अब हर जरूरतमंद परिवार को अपना पक्का मकान मिलेगा। नगर निगम सभागार में महापौर दीपक बाली के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को योजना की जानकारी दी गई और आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान की गई।


पूरे दिन चला आवेदन शिविर, फार्म भरने और सुधार की सुविधा

शिविर में पहले से फार्म भरकर लाए गए नागरिकों के आवेदन स्वीकार किए गए और जिनके दस्तावेजों में कोई त्रुटि थी, उसे मौके पर ही दुरुस्त करवाया गया। आयोजन का उद्देश्य था कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए और सबको एक स्थायी छत उपलब्ध हो सके।

महापौर दीपक बाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य है शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन व्यक्तियों को पक्का मकान प्रदान करना, जिनके पास स्वयं की जमीन तो है लेकिन मकान नहीं है।


तीन लाख रुपए का अनुदान, बिना वापसी की शर्त के

महापौर बाली ने जानकारी दी कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को भवन निर्माण हेतु अब तीन लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, जिसे लौटाना नहीं है। पहले यह राशि दो लाख रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। आवास निर्माण हेतु मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1485 मकान स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 807 मकान पूर्ण हो चुके हैं और 678 निर्माणाधीन हैं। अब तक 1118 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 812 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं और 212 आवेदनों की जांच प्रक्रियाधीन है।


योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज

महापौर ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र अथवा वेतन पर्ची
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्टर्ड बैनामा, रजिस्टर्ड दान पत्र या रजिस्टर्ड पट्टा
  • 1 सितंबर 2024 से पूर्व निगम क्षेत्र में निवास करने का प्रमाण
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

किफायती आवास परियोजना में भी तेजी

महापौर दीपक बाली ने बताया कि भागीदारी में किफायती आवास योजना के तहत कनकपुर में 1256 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह मानपुर क्षेत्र में 512 आवास स्वीकृत और आवंटित हुए हैं, जिनमें 65% कार्य पूरा हो गया है। गंगापुर गोसाई क्षेत्र में भी 584 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने जानकारी दी कि अक्टूबर 2025 तक सभी स्वीकृत आवासों को लाभार्थियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने दी थी दो करोड़ की सहायता राशि

महापौर ने यह भी उल्लेख किया कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मार्च को काशीपुर दौरे पर आए थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम को लगभग दो करोड़ रुपए की सहायता राशि सौंपी थी। यह धनराशि लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी गई थी।


महापौर ने जताया विश्वास

अंत में महापौर दीपक बाली ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही कोई भी नागरिक बिना छत के नहीं रहेगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र आवेदन करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं। 1485 मकान स्वीकृत किए गए थे |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *