किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में बड़े मुद्दे उठे — NH-734 निर्माण में केमिकल भरान पर विरोध, भूमि मालिकाना हक व बिजली लाइनें स्थानांतरण की मांग तेज

20251227 194333 scaled

काशीपुर 26 दिसम्बर 2025 (समय बोल रहा)

किसान विकास क्लब (उत्तराखंड) की मासिक बैठक अनाज मंडी स्थित गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन क्लब के सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया। बैठक में किसानों से जुड़े चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रशासन को लेकर स्पष्ट नाराज़गी सामने आई।सबसे पहले खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। उपाध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह ने किसानों को उनके शौर्य, त्याग और बलिदानों की जानकारी देते हुए कहा कि उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।NH-734 निर्माण में गंभीर आरोप — मिट्टी की जगह केमिकल युक्त अपशिष्ट भरानसबसे गंभीर विषय मुरादाबाद–काशीपुर निर्माणाधीन NH-734 पर उठा। किसानों ने आरोप लगाया कि सड़क भरान में मिट्टी के स्थान पर फ़ैक्ट्रियों से निकला सफेद रंग का केमिकल युक्त अपशिष्ट और काली राख उपयोग की जा रही है। किसानों की आशंका है कि वर्षा से यह केमिकल खेतों में फैलकर उर्वरा शक्ति नष्ट करेगा और फसलें आने वाले वर्षों तक प्रभावित होंगी।किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी —यदि इस पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो आंदोलन होगा।1983 से लंबा लंबित मालिकाना हक — 4 साल से फाइलें धूल खा रहीबैठक में भूमि परिवर्तन मुद्दा भी तेज रहा। किसानों ने कहा कि 1983 या इससे पूर्व वर्ग-4 से वर्ग-1(ख) में परिवर्तित की गई भूमि का नजराना शासन को जमा करने के बावजूद, चार वर्ष से मालिकाना हक लंबित है।किसानों के शब्दों में —”सरकार वर्ग-4 को हक दे रही है, पर वर्ग-1(ख) के किसानों को टाल रही है। बार-बार ज्ञापन दिए पर सिर्फ आश्वासन मिला, समाधान नहीं।”50–60 साल पुरानी 11000 वोल्ट लाइनें खेतों के ऊपर — खतरा लगातारकिसानों ने खेतों के बीच से गुजर रही 11000 वोल्ट की बिजली लाइनों को बड़ा खतरा बताया। उनका कहना है कि इनसे जान-माल का ख़तरा बना रहता है, और कई बार फसलों में आग भी लग चुकी है।क्लब की मांग —इन हाई-वोल्टेज लाइनों को खेतों से हटाकर सड़क किनारे शिफ्ट किया जाए।अब सवाल किसान खुले शब्दों में पूछ रहे हैं—NH-734 में केमिकल अपशिष्ट भरान की जांच कौन कराएगा?भूमि मालिकाना हक चार साल से क्यों अटका है?क्या बिजली लाइनों पर कार्रवाई होने तक किसानों को हादसे का इंतज़ार करना होगा?किसान विकास क्लब ने स्पष्ट कहा —अगर समाधान नहीं मिला, तो सड़क पर उतरने में देर नहीं होगी।

बैठक में किसान विकास क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे जिनमें टिका सिंह कंबोज, रवि कुमार, भोला सिंह, दिवाकर चौधरी, डॉ. अशोक अरोरा, देवी सिंह यादव, योगेन्द्रपाल सिंह, रवि साहनी, धुमाफ चौहान, पवन शर्मा उपस्थित रहे। इसके साथ ही वेस्टीज कंपनी से सत्यवीर सिंह, सत्यपाल सिंह गौतम, राजपाल सिंह, रवि छाबड़ा, लखपत सिंह यादव एवं राजवीर सिंह भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *