(समय बोल रहा) जसपुर-
जसपुर के कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभा कक्ष में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संपन्न हुई । जिसमें किसानों द्वारा मांग की गई कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट का अध्ययन कर किसानों के टयूबल की बिजली फ्री की जाए या घरेलू बिजली के मीटर का बिल 300 यूनिट तक फ्री किया जाए, जसपुर नादेही मिल में जी० एम की नियुक्ति कर गन्ना सत्र की तैयारी की जाए। खेती की जमीन के पीएच मान के लिए जिप्सम की मांग की गई, ग्राम संन्यासियोंवाला में नलकूप की लीकेज को ठीक करने का प्रस्ताव पास किया गया किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मांग की है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जागीर सिंह, किशन सिंह, भूदेव सिंह चौहान, शैलेंद्र कुमार बादल, देवेंद्र सिंह आदि लोगों पर स्थित थे।