रूद्रपुर, 04 सितंबर, 2024/(समय बोल रहा)- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा 2018 में मौ0 आरिश निवासी मोहल्लाथाना साबिक, काशीपुर चयनित हुए हैं। मौ. आरिश का चयन उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में अवर अभियंता पद पर हुआ है, जिन्हें जिलाधिकारी उदयराज सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं व शासकीय सेवा को पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता उ.प्र. आवास विकास परिषद बरेली नवीन कुमार वर्मा भी मौजूद थे।