राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर की नगर पालिका खटीमा, नगला एवं किच्छा की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है।


रूद्रपुर 05 सितम्बर, 2024/(समय बोल रहा)- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर की नगर पालिका खटीमा, नगला एवं किच्छा की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के विशेष पुनरीक्षण हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष पुनरीक्षण 09 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2024 तक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में बनायी गयी निर्वाचक नामावलियों से नये परिसीमन के अनुसार वार्डवार मतदाताओं को चिन्हित कर नामावली को व्यवस्थित करना तथा नगर पालिका परिषद-खटीमा में सम्मिलित किये गये नये क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य 09 सितम्बर से 18 सितम्बर तक, व्यवस्थित निर्वाचक नामावलियों के अनुसार मतदाताओं को साफ्टवेयर पर वार्डवार शिफ्ट करना तथा नगर पालिका परिषद-खटीमा में सम्मिलित किये गये नये क्षेत्र की प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार करना, डाटा इन्ट्री आदि कार्य 19 सितम्बर से 29 सितम्बर तक, मुद्रित निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन का कार्य 30 सितम्बर, निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे/आपत्तियों प्राप्त करना 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक ( 02 अक्टूबर छोड़कर), दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, पूरक सूचियों की तैयारी / डाटा एन्ट्री 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों में उन सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जायेगें जो 01 जनवरी , 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के पश्चात की निर्वाचक नामावलियॉं (मतदाता सूची) ही आगामी सामान्य/उप निर्वाचन प्रयुक्त की जायेंगी।