रुद्रपुर: नगर निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग, निष्पक्ष मतदान के निर्देश

रुद्रपुर, 21 जनवरी 2025 (समय बोल रहा): आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय सामान्य मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आज पुलिस लाइन में सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को अनुशासित और समन्वित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।
मतपत्र पेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतपेटियों को सुरक्षित तरीके से लाने और ले जाने की जिम्मेदारी हर अधिकारी और सुरक्षा कर्मी की होगी। मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और प्रत्याशियों के बस्ते मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि निष्पक्षता केवल दिखनी ही नहीं, बल्कि महसूस भी होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा बलों और अधिकारियों को अनुशासन बनाए रखने और संयमित व्यवहार का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने जानकारी दी कि जिले को 3 सुपर जोन, 23 जोन और 53 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस वायरलेस टीमों की तैनाती की गई है।
सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने निर्धारित पोलिंग पार्टियों के साथ ही सरकारी वाहनों में यात्रा करें। निजी वाहनों का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा, और रूट चार्ट का पालन करना अनिवार्य होगा।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एएसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ निहारिका तोमर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
#RudrapurElections #UttarakhandMunicipalPolls #ElectionSecurity #Voting2025