जसपुर के विकास का रोडमैप तैयार: शीतल जोशी ने CM धामी को सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
जसपुर 4 जनवरी 2026 (समय बोल रहा )
जसपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूर्व प्रदेश मंत्री एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड से जुड़े नेता शीतल जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा है।
इस मांग पत्र में जसपुर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं, अधोसंरचना विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और पर्यटन से जुड़ी कुल 17 अहम मांगें रखी गई हैं।मांग पत्र में सबसे पहले जसपुर विधानसभा में खाली पड़े सूत मिल परिसर को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की गई है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
इसके साथ ही जसपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बालिका छात्रावास की स्थापना की आवश्यकता बताई गई है, ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके।किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए मांग पत्र में सरकारी केंद्रों पर तुलवाए गए धान के शीघ्र भुगतान, किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना और जसपुर क्षेत्र में यूरिया खाद की आपूर्ति बढ़ाने की मांग शामिल है।

इसके अलावा कृषि और पशुपालन से जुड़े विभागों के उप-कार्यालय खोलने की मांग भी रखी गई है।अधोसंरचना विकास के तहत जसपुर विधानसभा में सड़कों के निर्माण व सुधार, श्मशान घाटों के निर्माण, पेयजल पाइपलाइन के नवीनीकरण और नगर पालिका क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों की स्थायी नियुक्ति की मांग की गई है। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना और सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया गया है।
पर्यटन और ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रस्ताव रखे गए हैं, जिनमें नादी क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी संयंत्र की स्थापना और धार्मिक स्थलों के विकास की मांग शामिल है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में जसपुर में पुस्तकालय और पाठकालय के निर्माण का प्रस्ताव भी मांग पत्र में शामिल है।
शीतल जोशी ने मुख्यमंत्री से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए जसपुर विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इन योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा।

