धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा

रुद्रपुर, 23 सितम्बर,2024-(समय बोल रहा.)- धान खरीद की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीद हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि 28 सितम्बर तक धान क्रय केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राईस मिलर्स के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई जिसमे 30 सितम्बर से पूर्व सभी राईस मिलर्स सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में पंजीकरण का कार्य करते हुए 01 अक्टूबर 2024 से धान खरीद का कार्य संपादित करने पर सहमति बनी। राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि जनपद में 214 धान क्रय केन्द्र बनाये गये है जिसमे यूसीएफ के 174, खाद्य विभाग के 25 व एनसीसीएफ के 15 धान क्रय केन्द्र आवंटित किये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, आरएफसी कुमांऊ बीएस फिरमाल, निदेशक मंडी आरडी पालीवाल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप निदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, सहायक निबंधक सहकारी समितियां सुमन कुमार, अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन नरेश कंसल सहित संबंधित अधिकारी व राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!