रूद्रपुर, 02 सितम्बर, 2024/(समय बोल रहा )-जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पूर्व जनपद में विकास खण्डवार नवगठित एवं पुर्नगठित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण सम्बन्धी प्रस्तावों का परीक्षणोपरान्त अनन्तिम प्रकाशन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्डवार नव गठित एवं पुर्नगठित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के अनन्तिम प्रकाशन के सम्बन्ध में जिस किसी भी हितबद्ध व्यक्ति/व्यक्तियों को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्तियां 02 सितम्बर से 04 सितम्बर 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय/जिला पंचायत कार्यालय/जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय/मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा नियत तिथि 04 सितम्बर की सांय 05 बजे के उपरांत प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्डवार नव गठित एवं पुर्नगठित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के अनन्तिम प्रकाशन के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 05 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से डॉ0 एपीजे हॉल कलेक्टेªट में की जायेगी। उन्होने ऐसे हितबद्ध व्यक्ति/व्यक्तियों से कहा है कि वे सुनवाई के मौके पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वयं उपस्थित हो सकते है।