गांधी जयंती समारोह की तैयारियां शुरू: ऊधम सिंह नगर में दो अक्टूबर को भव्य आयोजन, एडीएम ने दिए निर्देश

रुद्रपुर, 29 सितम्बर, 2025 (समय बोल रहा)– ऊधम सिंह नगर जिले में इस वर्ष 02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह धूमधाम और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज अपर जिलाधिकारी (एडीएम) कौस्तुभ मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई, जिसमें जिले के सभी प्रमुख अधिकारी जुड़े।
सफाई, ध्वजारोहण और माल्यार्पण के निर्देश
अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाएं जहाँ-जहाँ भी स्थापित हैं, उनकी साफ-सफाई और रंग रोगन सुनिश्चित किया जाए।
एडीएम ने बताया कि दो अक्टूबर को सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सभी कार्यालयों, विद्यालयों और अन्य संस्थाओं में प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद दोनों महान नेताओं के जीवन संघर्ष, देश सेवा और उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा, ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके।
शिक्षा संस्थानों में विशेष आयोजन
एडीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर आधारित भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएँ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांधी जी की अंत्योदय की अवधारणा (निर्बलों के कल्याण) और राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों जैसे सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा और सर्वधर्म समभाव जैसे मूल्यों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
बैठक में रहे उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, और जिला समाज कल्याण अधिकारी अमल अनिरुद्ध भौतिक रूप से उपस्थित रहे।
वहीं, वर्चुअल माध्यम से जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सभी उप जिलाधिकारी, सभी एमएनए (नगर आयुक्त), ईओ नगर निकाय, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी जुड़े थे। इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गांधी जयंती समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करें।