रूद्रपुर 12 सितम्बर 2024-(समय बोल रहा) केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल की तरफ से चलाये जा रहे पोषण जागरूकता अभियान के दूसरे दिन मा0 सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम में शिरकत की। मा0 अजय भट्ट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दे रही हैं. इसीलिए ज़रूरी है कि वो स्वस्थ रहें। मा0 सांसद ने सीबीसी कि तरफ से लगाई गई चित्र प्रदर्शनी और मल्टीमीडिया जागरूकता वैन का निरीक्षण भी किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि दूसरे दिन 10 नवजात बच्चों का अन्न प्रासन हुआ. मेहंदी प्रतियोगिता में आराधना यादव पहले, पूजा दूसरे, पुष्पा तीसरे स्थान पर रहीं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सबसे अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली दीपा उप्रेती, संगीता मोदक, रफीना, रानी और उषा रानी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, विषय विशेषज्ञ डॉ माधवी अवस्थी, ज़िलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, कमलेन्द्र सेमवाल, सुरेश खुराना, कमल भट्ट, डीपीओ मुकुल चौधरी आदि मौजूद थे।