राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस: मानवता की सेवा हेतु संत निरंकारी मिशन को AIIMS, नई दिल्ली में विशेष सम्मान

काशीपुर, 02 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा ) – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणादायी शिक्षाओं के आलोक में, संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNCF) वर्षों से देश-विदेश में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है। मानवता की निस्वार्थ सेवा के मूल उद्देश्य के साथ यह सेवा-यात्रा एक सतत एवं समर्पित प्रयास के रूप में जारी है।
उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में सम्मान
मिशन के इन अथक प्रयासों को समाज व सरकार द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है। मानव सेवा के इसी उत्कृष्ट योगदान हेतु राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एम्स, नई दिल्ली स्थित ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा संत निरंकारी मंडल के महासचिव श्री सुखदेव जी को मिशन की इस दिव्य सेवा के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मिशन के मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर, डॉ. नरेश अरोड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
“रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे”: प्रेरणा स्रोत
सम्मान ग्रहण करते हुए श्री सुखदेव जी ने कहा कि, “संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में सदैव समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध रहा है। रक्तदान एक ऐसा पवित्र कार्य है, जो न केवल जीवन बचाता है, बल्कि मानवता की भावना को भी सशक्त करता है।”
उन्होंने आगे बताया कि यह निस्वार्थ सेवा दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए’ की प्रेरणा से प्रारंभ हुई थी, जिसे बाबा हरदेव सिंह जी ने दिया था, और आज भी उसी भावना के साथ अनवरत जारी है।
रिकॉर्ड 14 लाख 50 हजार यूनिट रक्त का दान
संत निरंकारी मिशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के समर्पित भक्त रक्तदान को केवल सेवा नहीं, बल्कि अपनी भक्ति का अभिन्न अंग मानते हुए अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। अब तक मिशन द्वारा लगभग 14 लाख, 50 हजार यूनिट रक्त दान किया जा चुका है, जो मानवता के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व को दर्शाता है।
मिशन न केवल रक्तदान जैसे सेवाकार्यों में अग्रणी है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं – जैसे बाढ़, भूकंप आदि – के समय भी राहत और पुनर्वास के लिए तत्पर रहता है। मिशन के कार्यकलाप सेवा, समर्पण के मूल मंत्र पर आधारित हैं, जो समाज के हर वर्ग तक मानवता का संदेश पहुँचाते हैं।
यह जानकारी काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।