नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024: 27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना ।

रामनगर 25 जनवरी 2025 (समय बोल रहा) रामनगर नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस राउंड में सभी प्रत्याशियों को मिले वोटों की संख्या सामने आई है, जिससे जनता के रुझान का अंदाजा लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले और मतगणना का अब तक का नतीजा कैसा रहा। पहले राउंड की मतगणना का परिणाम रामनगर में अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण की मतगणना में प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त वोटों का विवरण इस प्रकार है: 1. मदन मोहन जोशी: 4458 वोट 2. विनोद कुमार: 145 वोट 3. मो. अकरम: 1147 वोट 4. मो. आदिल खान: 59 वोट 5. आसिफ इकबाल: 28 वोट 6. नरेंद्र शर्मा: 1142 वोट 7. भुवन पांडे: 1211 वोट 8. भुवन सिंह डंगवाल: 643 वोट 9. नोटा (NOTA): 28 वोट निरस्त मतपत्रों की संख्या इस राउंड में कुल 405 मतपत्र निरस्त कर दिए गए, जिससे यह स्पष्ट है कि कुछ मतदाताओं ने सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया। प्रत्याशियों का प्रदर्शन और स्थिति पहले राउंड की मतगणना में मदन मोहन जोशी ने 4458 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। उनकी बढ़त काफी मजबूत दिख रही है और अन्य प्रत्याशी उनसे काफी पीछे हैं। भुवन पांडे ने 1211 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति बनाई है, जबकि मो. अकरम ने 1147 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बढ़त बनाई है। नरेंद्र शर्मा भी 1142 वोट प्राप्त कर मुकाबले में बने हुए हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशी जैसे विनोद कुमार, मो. आदिल खान, आसिफ इकबाल, और भुवन सिंह डंगवाल अपेक्षाकृत कम वोटों के साथ पीछे हैं। नोटा और जनता का निर्णय इस राउंड में 28 मतदाताओं ने नोटा (NOTA) का विकल्प चुना, जिससे यह साफ है कि कुछ लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट देने से परहेज किया। आगे की प्रक्रिया पहले राउंड की मतगणना के बाद सभी प्रत्याशियों की स्थिति पर नजरें हैं। अगले राउंड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई प्रत्याशी मदन मोहन जोशी की बढ़त को चुनौती दे पाता है या फिर उनकी जीत तय होती दिख रही है। रामनगर के मतदाताओं की निगाहें अब अंतिम परिणाम पर टिकी हैं। दूसरे राउंड की मतगणना से स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल, यह चुनाव जनता के रुझान और प्रत्याशियों के बीच की प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
1000028186

कार्तिक अरोरा, रूद्रपुर, 24 दिसम्बर ,2024 (समय बोल रहा)- जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0स्था0) नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगें। 31 दिसम्बर व 01 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी, 02 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रो की वापसी होगी। उन्होने बताया कि 03 जनवरी को पूर्वान्ह 10 से 3 बजे तक प्रतीक चिन्ह आवंटन किये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा तथा 25 जनवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। उन्होने बताया कि किसी भी अन्य आवश्यक जानकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी स्था0निकाय से प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद खटीमा का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय खटीमा व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर खटीमा में किया जायेगा। इस तरह नगर पालिका परिषद सितागंज, नगर पंचायत शक्तिगढ व नानकमत्ता के नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय सितारगंज व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर सितारगंज में किया जायेगा। नगर निगम रूद्रपुर व नगर पंचायत लालपुर का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर रूद्रपुर में व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद नगला का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय किच्छा व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद गदरपुर व नगर पंचायत दिनेशपुर, गूलरभोज का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य तहसील कार्यालय गदरपुर व स्ट्रांग रूम एव मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर पालिका परिषद बाजपुर व नगर पंचायत केलाखेड़ा, सुल्तानपुर का नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य उप जिलाधिकारी कार्यालय बाजपुर में व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य मंडी समिति परिसर बगवाड़ा रूद्रपुर में किया जायेगा। नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज, जसपुर एवं नगर पंचायत महुआडाबरा के नामांकन प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य राजकीय पोलीटेक्निक काशीपुर व स्ट्रांग रूम एवं मतगणना का कार्य नवीन फल मंडी समिति परिसर काशीपुर में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *