सांसद अजय भट्ट ने प्रकाश नेगी को काशीपुर से बनाया सांसद प्रतिनिधि; पूर्व में भी रहे हैं भगत सिंह कोश्यारी के सांसद प्रतिनिधि

काशीपुर, 19 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – भारत सरकार के पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण राजनैतिक नियुक्ति की है। उन्होंने श्री प्रकाश चंद्र सिंह नेगी को काशीपुर क्षेत्र के लिए अपना स्वास्थ्य प्रतिनिधि नामित किया है।
सांसद अजय भट्ट द्वारा हस्ताक्षरित आधिकारिक पत्र (पत्रांक 1528/सांसद/लो.सभा/2025 दिनांक 19/10/2025) जिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर को प्रेषित किया गया है, जिसमें इस मनोनयन की सूचना दी गई है।

प्रतिनिधि के रूप में राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में करेंगे कार्य
चिकित्सा प्रबंधन में देखेंगे कार्य
पत्र के अनुसार, श्री प्रकाश चंद्र सिंह नेगी पुत्र श्री खुशहाल सिंह नेगी, निवासी सैनिक कॉलोनी, वार्ड नं-01, नीझड़ा, काशीपुर, चिकित्सा प्रबंधन के संबंध में सांसद के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। उनका कार्यक्षेत्र निम्नलिखित चिकित्सा संस्थानों को कवर करेगा:
- लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय, काशीपुर
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुर
- इनके अधीन समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC)।
यह मनोनयन क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और आम जनता तथा चिकित्सालयों के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अनुभवी कार्यकर्ता हैं प्रकाश नेगी
यह भी उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश चंद्र नेगी एक अनुभवी राजनैतिक कार्यकर्ता हैं और पूर्व में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के सांसद प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जो उनके राजनैतिक और प्रशासनिक समन्वय के गहरे अनुभव को दर्शाता है।
सांसद अजय भट्ट की ओर से इस मनोनयन की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर और मुख्य चिकित्साधिकारी, रुद्रपुर को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। इस नियुक्ति से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है।