अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संसोधन, परिर्वतन/परिवर्द्धन प्रस्ताव पर बैठक |

रूद्रपुर 03 अक्टूबर, 2024-(समय बोल रहा)- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संसोधन, परिर्वतन/परिवर्द्धन प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमे जनपद के 9 विधानसभाओं में वर्तमान मतदेय स्थलभवन के क्षतिग्रस्त होने अथवा जीर्णक्षीण होने के कारण उपयुक्त अन्य भवनों में परिर्वत हेतु जसपुर में 02, सितारगंज में 01, नानकमत्ता में 02, खटीमा में 02 कुल-07 भवन परिर्वतन प्रस्ताव व वर्तमान मतदेय स्थल भवनों के नाम परिर्वतन अथवा संसोधन होने के फलस्वरूप मतदान स्थल के नाम में सुधार हेतु रूद्रपुर के 02, नानकमत्ता के 04 कुल-6 प्रस्ताव के साथ ही गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयनगर नं03 के कक्ष संख्या-1 में मतदाताओं के संख्या-1502 होने के कारण 237 मतदाताओं को राजकीय इंटर कालेज जयनगर के कमरा नं.1 में जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कांग्रेस के नगर सचिव मनोज कुमार सिंह, आप पार्टी के धमेन्द्र सिंह, भाजपा के धर्मेन्द्र के बिट्टू चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!