जसपुर के ग्राम केसरी गणेशपुर में वन सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: तस्कर के घर से 10 क्विंटल बेशकीमती लकड़ी बरामद, SOG और वन टीम ने साल के पहले ही दिन लकड़ी तस्करों पर कसा शिकंजा; शीशम और सागौन के गिल्टे जब्त
जसपुर, 01 जनवरी 2026 (समय बोल रहा) – नए साल के पहले ही दिन, जहाँ दुनिया उत्सव मना रही थी, वहीं वन सुरक्षा विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पतरामपुर रेंज की टीम ने बीट शिवराजपुर के केसरी गणेशपुर में एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की है।
दबिश के दौरान घर में छिपा मिला अवैध खजाना
वन विभाग की SOG और सुरक्षा टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि केसरी गणेशपुर में अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा छिपाया गया है। सूचना मिलते ही टीम ने कुलदीप पुत्र बाबूराम के घर की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान घर के परिसर से शीशम, सागौन और फलदू जैसी प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी के लगभग 8 से 10 क्विंटल गिल्टे बरामद किए गए।
वन विभाग की ‘टाइगर’ टीम ने संभाला मोर्चा
इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व विपिन पटेलिया ने किया। टीम में शामिल वन सुरक्षा कर्मी अजय कुमार, मनमोहन, रघुवीर सिंह राजवार, गंगा सिंह और प्रेम चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरी लकड़ी को जब्त किया। मौके पर बीट में कार्यरत वन अधिकारी स्वतंत्र कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने बरामदगी की कागजी औपचारिकताएं पूरी कीं।

कल होगी चालान और कानूनी कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बरामद लकड़ी को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। चूंकि आज केवल जब्ती की कार्रवाई की गई है, इसलिए आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान की प्रक्रिया कल यानी शुक्रवार को अमल में लाई जाएगी। विभाग यह भी जांच कर रहा है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट तो काम नहीं कर रहा है।

तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
वन सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि वनों की कटान और अवैध तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साल के पहले ही दिन हुई इस बड़ी कार्रवाई ने उन तस्करों को सख्त संदेश दिया है जो त्योहारों और छुट्टियों का फायदा उठाकर जंगलों को नुकसान पहुँचाने की फिराक में रहते हैं। इस कार्रवाई के बाद से ही क्षेत्र के अन्य अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है।


