हल्कापन:हरिपुरा जलाशय में बड़ी कार्रवाई: 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस, 15 दिन बाद शुरू होगा हटाने का अभियान

IMG 20251208 WA0117

गूलरभोज, 08 दिसंबर 2025 (समय बोल रहा)

सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए प्रशासन ने हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए।कार्रवाई के दौरान कुल 60 नोटिस दिए गए, जिनमें चार धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि 15 दिन की समयसीमा पूरी होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सीधे जमीन पर की जाएगी।अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पहले चरण में 1.13 हेक्टेयर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण में 2.45 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया जाना है।इस अभियान के दौरान पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।कार्रवाई में उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह, सहायक अभियंता (सिंचाई), कोतवाल और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

1000166751 edited 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *