अभिषेक सुधा रूद्रपुर 13 अगस्त, 2024-(समय बोल रहा )- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को विकास भवन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत “तिरंगा हस्ताक्षर अभियान“ व सैल्फी का शुभारम्भ किया। महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व उत्तरा आउटलेट विकास भवन में झण्डे, राखियां व उत्पादित सामग्रियों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित/निर्मित उत्पादों के विपणन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में पारम्परिक पर्वाे पर स्टॉल लगाये गये है। उन्होने बताया कि विगत वर्ष की भॉति वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी रक्षाबन्धन, दिपावली एवं होली जैसे प्रमुख पर्वाे पर समस्त विकासखण्डों में महिला समूहों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे है जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी। उन्होने बताया कि रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर स्टॉल लगाकर महिला समूहों के उत्पादों का विकय किया जा रहा है। परियोजना निदेशक अजय सिंह ने बताया कि जनपद में कलैक्ट्रेट, एस०पी० कार्यालय, विकास भवन, सार्वजनिक स्थानों, समस्त विकासखण्ड कार्यालय, सरस केन्द्र, आदि स्थानों पर 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक स्टॉल लगवाकर महिला समूहों को विपणन में समुचित अवसर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें महिलाओं द्वारा स्टॉलों पर राष्ट्रीय ध्वज, हस्त निर्मित राखीयॉ, जैम, आचार, मूझ घास के उत्पाद, जूस, कास्मेटिक, जूट बैग, मसाले, एलईडी बल्ब, अगरबत्ती, धूपबत्ती, आदि उत्पाद विक्रय किये गये। उन्होने बताया कि पहले दिन 12 अगस्त को समस्त विकासखण्डों में 43 स्टॉलों में लगभग रू0 1,41,080.00 की ब्रिकी हुई। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में 1,050 ध्वजों की ब्रिकी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की गयी।