काशीपुर नगर निगम बोर्ड का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मेयर दीपक बाली ने संभाली जिम्मेदारी

काशीपुर, 07 फरवरी 2025 (समय बोल रहा)- काशीपुर नगर निगम प्रांगण में नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर दीपक बाली ने नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को भी शपथ ग्रहण करवाई। समारोह में नगर निगम के विकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई गई।
नए बोर्ड से विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर नगर निगम को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नए बोर्ड के गठन से काशीपुर शहर विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की प्राथमिक समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
मेयर दीपक बाली का संकल्प: “काशीपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाएंगे”
नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम की पहली बैठक में काशीपुर के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से काशीपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर शहर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।
उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि नगर निगम शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेगा और नगर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने नगर निगम के नए बोर्ड को शुभकामनाएं दीं।
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर उषा चौधरी, नगर आयुक्त विवेक राय सहित कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।