काशीपुर में नव निर्वाचित मेयर दीपक बाली ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ



काशीपुर, 30 जनवरी 2025: नगर निगम चुनाव में जनता से किए गए वादों को साकार करने के लिए नव निर्वाचित मेयर दीपक बाली ने बुधवार को विकास कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने रामलीला ग्राउंड के सामने फीता काटकर सड़क सुधार अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता काशीपुर को गड्ढा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना है।
शहर के बहुमुखी विकास का लिया संकल्प
मेयर बनने से पहले भाजपा नेता दीपक बाली ने जनता से वादे नहीं, बल्कि संकल्प लिए थे कि वह काशीपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे। बुधवार को उन्होंने अपने इन्हीं संकल्पों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर इस अभियान को शुरू किया।
पॉटहोल भरने का कार्य शुरू
दीपक बाली ने बताया कि इस कार्य में ईआरटीओ काशीपुर की टीम, एनएचएआई, और नगर निगम के अधिकारियों के सहयोग से सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया गया है। इस अभियान में खालसा फाउंडेशन की टीम भी सहयोग कर रही है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी हुआ प्रारंभ
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य अतिथि
इस मौके पर ईआरटीओ अधिकारी विमल पांडे, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, एनएचएआई के जेई सुमित वर्मा व रंजीत बहादुर, एनएचएआई के ठेकेदार जयेंद्र शर्मा, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, और उनकी टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा, भाजपा पदाधिकारी बिट्टू राणा, अमित नारंग, साहब सिंह, दिनेश नेगी, व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
काशीपुर के विकास के लिए तत्पर दीपक बाली
मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वह कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में काशीपुर में सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, और अन्य आधारभूत सुविधाओं को लेकर बड़े स्तर पर कार्य किए जाएंगे।