काशीपुर: छात्रा राजनीति के लिए मिसाल, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में निर्विरोध चुनी गईं पदाधिकारी

काशीपुर, 27 सितंबर 2025 (समय बोल रहा )– एक तरफ जहाँ छात्र संघ चुनावों को अक्सर शोरगुल, भारी खर्च और प्रशासन के कीमती समय की बर्बादी से जोड़कर देखा जाता है, वहीं काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (सीटीकेएमवी) ने इस मिथक को तोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश की है। सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव आज, 27 सितंबर को, अत्यंत शांति और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
महाविद्यालय की यह उपलब्धि छात्र राजनीति की परिपक्वता को दर्शाती है।

सभी पदों पर एक-एक नामांकन, निर्विरोध चुनाव
चुनाव अधिकारी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने इस अभूतपूर्व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद 24 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। खास बात यह रही कि सभी पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया। इस कारण चुनाव प्रक्रिया मतदान कराए बिना ही निर्विरोध पूरी हो गई।
नए छात्र संघ को दिलाई गई शपथ
निर्विरोध निर्वाचित हुईं पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे महाविद्यालय और छात्राओं के हित में काम करेंगी।
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी:
- अध्यक्ष: कु. रिया
- उपाध्यक्ष: कु. रीना कौर
- सचिव: कु. आकांक्षा चतुर्वेदी
- संयुक्त सचिव: कु. कृतिका बाली
- कोषाध्यक्ष: कु. महिमा रानी
- वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि: कु. उन्नति जादौन
- विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: कु. साक्षी तिवारी
इस अवसर पर गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया और प्रबन्धक डॉ. एस. के. शर्मा सहित पूरी प्रबन्ध समिति ने नए छात्र संघ को बधाई दी।
चुनाव प्रक्रिया का सफल और शांतिपूर्ण संचालन डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन में डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार और कु. सृष्टि सिंह सहित संकाय और कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।