कुंडा, 16 अगस्त 2024, (समय बोल रहा) : कुंडा क्षेत्र के ग्राम करनपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया 78वे स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में ग्राम प्रधान राजवंश कौर और पूनम मंझरिया मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मोर्चा ने, प्राइमरी पाठशाला करनपुर में ग्राम प्रधान राजवंश कौर जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री निर्मला ने, आदित्यनाथ का इंटर कॉलेज करनपुर मे प्रबंधक कश्मीर सिंह पन्नू और अध्यक्ष पंकज छावड़ा नेऔर राजकीय पशु चिकित्सालय करनपुर में डाक्टर योगेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में सांस्कृतिक प्रोग्राम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया । विद्यालय में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम मंझारिया और ग्राम प्रधान राजवंश कौर रही । कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया।