करनपुर 02 अगस्त, 2024 (समय बोल रहा) – सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर करनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जसपुर गुरताज सिंह भुल्लर ने की। जिसमें सह जिला बौद्धिक प्रमुख कैलाश तिवारी , खंड कार्यवाह दीपक प्रजापति, रवि साहनी, शिव स्वामी, प्रधानाचार्य हरीश गोस्वामी, गुरनाम सिंह, जोगा सिंह, रवि धामी, भरत सिंह, असीम साहनी, सारिका चौधरी,पवन कुमार आदि स्वयं सेवक बंधुगण उपस्थित थे।