प्रथम बार उत्तराखण्ड के विभिन्न अल्पज्ञात गंतव्यों को टूर पैकेज के माध्यम से जोडते हुए मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) गतिमान है

समय बोल रहा (रिपोर्टर अभिषेक सुधा)- रूद्रपुर 24 मई, 2024-

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून द्वारा Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited, “IRCTC” के सहयोग से देश में प्रथम बार उत्तराखण्ड के विभिन्न अल्पज्ञात गंतव्यों को टूर पैकेज के माध्यम से जोडते हुए पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) गतिमान है। जिला पर्यटन विभाग के सहयोग से 22 मई को पुनः द्वितीय टूर पैकेज पूणे से प्रस्थान कर 24 मई को टनकपुर पहुंचा, टनकपुर में पर्यटकों का तिलक लगाकर फूल मालाओं से अतिथि देवो भवः की परम्परा को आगे बढाते हुए भव्य स्वागत किया। जिसमें दो ग्रुप शामिल है ग्रुप ए में 139 एवं ग्रुप बी में 164 पर्यटक कुल 303 पर्यटक है। जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि ग्रुप ए द्वारा टनकपुर से माँ पूर्णागिरी मन्दिर को प्रस्थान कर भीमताल से अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, पिथौरागढ़, लोहाघाट चम्पावत होते हुए 30 मई को गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दर्शन एवं भ्रमण करते हुए वापस टनकपुर को प्रस्थान करेगा।

ग्रुप बी के 164 पर्यटक टनकपुर से नानकमत्ता पहुंचे। तत्पश्चात् श्री नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारा समिति के प्रभारी प्रबन्धक संत बाबा सुखविंदर सिंह भुल्लर सहित समिति के समस्त सदस्यों द्वारा पर्यटकों का उत्साहपूर्वक व आदर के साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। समस्त पर्यटकों ने भी प्रसन्नतापूर्वक आपस में सेल्फी ली व उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्यता की प्रशंसा की। उन्होने बताया कि पर्यटक गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब दर्शन, नानकसागर डैम भ्रमण एवं लंगर का प्रसाद ग्रहण कर भीमताल को रवाना हुए। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि ग्रुप बी भीमताल से अल्मोड़ा, जागेश्वर, चौकड़ी, पाताल भूवनेश्वर, लोहाघाट, चम्पावत होते हुए टनकपुर पहुचेगा।

पर्यटकों के स्वागत स्थल पर आई.आर.सी.टीसी. के प्रबन्धक राजीव रंजन सिंह, कुलदीप सिंह, भानू प्रताप, अमित राजपूत, अर्जुन सैनी, 20 क्रू सदस्य, के अतिरिक्त गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब समिति के समस्त सम्मानित सदस्य, कथावाचक गुरजिन्दर सिंह, लंगर व्यवस्थापक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,, चिकित्सक टीम व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!